प्रियंका के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी यूपी का चुनाव: सलमान खुर्शीद

Salman Khurshid

आगरा (एजेंसी)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में लड़ा जाएगा। खुर्शीद ने सोमवार को यहां पत्रकारों से कहा कि पार्टी की प्रदेश प्रभारी श्रीमती वाड्रा संगठन की मजबूती के लिये कड़ी मशक्कत कर रही हैं और प्रदेश में पार्टी को चुनाव के लिये तैयार कर चुकी है। (Minister Salman Khurshid) उनके नेतृत्व में पार्टी बड़ी जीत हासिल कर सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की जल्दी नहीं है, इतना पक्का है कि पार्टी श्रीमती वाड्रा की अगुवाई में चुनाव लड़ेगी।

कांग्रेस ने शुरू की उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारी

गौरतलब है कि श्रीमती वाड्रा उत्तर प्रदेश का चार दिवसीय दौरा समाप्त करने के बाद सोमवार सुबह ही दिल्ली लौटी हैं। गुरूवार को लखनऊ आने के बाद उन्होने पार्टी पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठकें की जबकि रविवार सुबह वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंची। रायबरेली के बाद उनके अमेठी जाने के कयास लगाये जा रहे थे लेकिन आज सुबह वह रायबरेली से लखनऊ लौट आयी और अमौसी हवाई अड्डे से दिल्ली के लिये उड़ान पकड़ ली। सोशल मीडिया पर योगी सरकार के खिलाफ आक्रामक रहने वाली श्रीमती वाड्रा ने अपने लखनऊ प्रवास के दौरान ट्वीट कर कहा था, ‘ पहले रोजगार के झूठे विज्ञापन देते पकड़े गए।

  • अब इनके फ्लाईओवर व फैक्टरी की झूठी तस्वीरों वाले विज्ञापन की कलई खुल गई।
  • उत्तर प्रदेश की जनता इनकी हवाई बातों की हकीकत समझ चुकी है।
  • उत्तर प्रदेश में जनता सरकार और मुख्यमंत्री बदलने जा रही है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।