केजरीवाल और भूपेन्द्र हुड्डा पर भी साधा निशाना
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा के कृषि मंत्री जे.पी. दलाल ने कहा कि किसान आंदोलन कांग्रेस का आंदोलन है, बस पार्टी का झंडा हटा दिया है और अब सरकार को अस्थिर कर कुर्सी हथियाना चाहती है। साथ ही पर्यावरण प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार को आड़े हाथ लिया। वे रविवार को यहां अपने आवास पर जनता दरबार लगा कर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे।
कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण पर कहा कि दिल्ली सरकार अपनी जिम्मेवारी व प्रबंधन से बचने के लिए किसानों को बदनाम न करे। उन्होंने कहा कि एक-दूसरे को दोष देने की बजाय अपनी जिम्मेवारी निभानी चाहिए। दलाल ने दिल्ली सरकार व पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा के आरोपों पर कहा कि हरियाणा सरकार पराली का प्रबंध कर रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में किसान जागरूक है और पराली जलाने के केस लगातार कम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही हरियाणा में पराली जलाने के मामले पूरी तरह से खत्म होंगे। वहीं पंजाब के सीएम द्वारा दिल्ली हिंसा के आरोपियों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने पर जेपी दलाल ने कहा कि ये आंदोलन किसानों का नहीं, कांग्रेस का है। बस कांग्रेस से पार्टी का झंडा हटा दिया है।
जेपी ने कहा कि कांग्रेस, भाजपा सरकार को अस्थिर कर कुर्सी हथियाना चाहती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने कार्यकर्ताओं को किसान बनाकर बॉर्डर पर बैठा दिया है। जे.पी. दलाल ने कहा कि किसान स्वयंभू नेताओं को हटाकर अपने हित के नेता चुन लें तो भारत सरकार किसानों की हर बात मानने व समाधान करने को तैयार है। इसके साथ ही कृषि मंत्री जे.पी. दलाल ने डीएपी खाद की कमी को लेकर मची हाहाकार पर कहा कि हरियाणा के एक-एक किसान को एक-एक एकड़ के लिए खाद मिलेगा। बस किसान भरोसा और शांति रखे। उन्होंने कहा कि एक भी किसान को खाद न मिली को मैं खुद जिम्मेवार होऊंगा। वहीं पद्मश्री अभिनेत्री कंगना के विवादित बयान पर जे.पी. दलाल चुप्पी साध गए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।