सफाईकर्मियों का मुद्दा संसद में उठाएगी कांग्रेस

Congress, Cleaners,-Parliament

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)।

कांग्रेस सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने स्वच्छता अभियान के नाम पर बीस हजार करोड रुपए का बजट जारी किया, लेकिन सफाई कर्मचारियों को देने के लिए सरकार के पास एक भी पैसा नहीं है। अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हडताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों का समर्थन करते हुए सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि कर्मचारियों की सभी मांगे जायज है और मानसून सत्र में संसद में यह मुद्दा उठाया जाएगा।

साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में ठेकेप्रथा को खत्म किया गया था, लेकिन वर्तमान सरकार ने निजीकरण व ठेकेप्रथा को बढ़ावा दिया है। रविवार को सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा नगर निगम कार्यालय में अनिश्चितकालीन हडताल पर बैठे सफाई कर्मचारियों को संबोधित कर रहे थे। बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद ने कहा कि भाजपा ने सता में आने से पहले 154 वायदे प्रदेश की जनता से किए थे, लेकिन आज तक एक भी वायदा सरकार ने पूरा नहीं किया है।

सरकार की जनविरोधी नीतियों से चलते आज हर वर्ग परेशान हैं और सड़कों पर आंदोलन करने पर मजबूर है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान को लेकर लोकसभा में उनके प्रश्न के उत्तर में सरकार ने खुद बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत कुल बीस हजार करोड का धन आवंटन हुआ है मगर इसमें से सफाई कर्मचारियों के लिए एक नये पैसे का इस्तेमाल सफाई कर्मचारियों के लिए नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में गरीब परिवारों को 100- 100 गज के प्लाट लगभग 4 लाख परिवारों को मुफ्त दिए थे, लेकिन भाजपा सरकार ने अपने अभी तक के कार्यकाल में इस योजना के तहत एक भी प्लाट नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि सौ गज के प्लाट की बात तो दूर एक भी परिवार को दस गज का प्लाट देने में नाकाम रही है। सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने कहा कि अगर सरकार ने सफाई कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं किया तो कांग्रेस कर्मचारियों के हर आंदोलन का सहयोग करेगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।