चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब विश्वविद्यालय के केंद्रीकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर कल लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परगट सिंह ने पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार को घेरते हुए आज मुख्यमंत्री से जानना चाहा कि वह पंजाब के साथ हैं या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जांलधर छावनी से विधायक परगट सिंह ने लाठीचार्ज का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार पंजाब विश्वविद्यालय पर कब्जे का प्रयास करने के तहत विश्वविद्यालय का केंद्रीकरण और भगवाकरण करना चाहती है। यह अफसोसजनक ही है कि पंजाब की आप सरकार ने छात्रों के साथ खड़े रहने के बजाय विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया।
BJP govts attempt to take over 'Panjab University'is part of its design of centralisation & saffronisation. It is regrettable that @AAPPunjab govt instead of standing for Punjab,lathicharged protesting students of Punjab.@BhagwantMann should tell whether he is with Punjab or Modi pic.twitter.com/l36unPspfk
— Pargat Singh (@PargatSOfficial) June 10, 2022
मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि वह पंजाब के साथ हैं कि वह पंजाब के साथ हैं या मोदी के साथ? इससे पूर्व पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया था कि पंजाब पुलिस के छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज ने पंजाब की आप सरकार के क्रूर चेहरे को बेनकाब किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय पंजाब के साथ ही रहे, इसके लिए छात्र शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, जो कि केंद्र, जाहिर है, आप सरकार के समर्थन से छीनना चाहता है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।