चीनी वेबसाइट द्वारा जासूसी के मामले में कांग्रेस ने सरकार से मांगा जवाब

Twitter Hacked

नयी दिल्ली। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने चीनी वेबसाइट द्वारा राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत देश के कई वरिष्ठ नेताओं, जजों एवं अन्य प्रमुख हस्तियों की जासूसी संबंधी रिपोर्टों की निंदा करते हुये सरकार से इस मामले पर जवाब माँगा है। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सूरजेवाला ने एक प्रमुख अंग्रेजी दैनिक अखबार में छपी खबर को साझा करते हुये ट्वीट किया , “चीन द्वारा भारतीय नेताओं और अन्य व्यक्तियों की डिजिटल जासूसी की खबर चिंताजनक है। हम स्पष्ट स्वर में इसकी निंदा करते हैं।

क्या चीन ने दो साल पहली बनी इस कंपनी का इस्तेमाल सरकार की नीतियों को प्रभावित करने के लिए भी किया है? क्या सरकार इस मामले की जाँच करेगी और इस मामले में देश को आश्वस्त करेगी?” अंग्रेजी दैनिक की रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की इस डाटा कंपनी ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, विपक्ष के प्रमुख नेताओं, कैबिनेट मंत्रियों, राज्यों के मुख्यमंत्रियों, मुख्य न्यायाधीश तथा कई अन्य हस्तियों की जासूसी की है। अखबार में यह भी कहा गया है कि इस कंपनी का संबंध चीन की सरकार से है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।