पटियाला जिले के तीन स्कूलों के अपग्रेड होने पर लगाई रोक
पटियाला (खुशवीर सिंह तूर)। कांग्रेस सरकार ने पिछली अकाली सरकार की ओर से अपग्रेड किए गए स्कूलों पर रोक लगा दी है, जिस कारण विद्यार्थियों के भविष्य पर काले बादल मंडराने लगे हैं। इन स्कूलों में विद्यार्थियों के दाखिले भी हो चुके थे। इधर दूसरी ओर सरकार के इस फैसले के खिलाफ इलाके के लोगों में रोष की लहर फैल गई है और लोगों की ओर से विरोध करना शुरू कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार अकाली दल की ओर से लोगों की मांग को देखते हुए पटियाला जिले में आते गांव बोलड़, गांव रखड़ा और गांव धुम्मा के स्कूलों को अक्तूबर – नवंबर में अपग्रेड किया गया था। गांव बोलड़ कलां के सरकारी स्कूल को आठवीं क्लास से अपग्रेड कर दसवीं तक कर दिया था।
इस संबंधित शिक्षा विभाग की ओर से डीडीओ कोड 13840 दे दिया गया था जबकि मैट्रिक स्तर का नया शिनाख्ती नंबर पी 9454 भी जारी कर दिया गया था। इसके साथ ही बोलड़ स्कूल में विद्याथियों की ओर से अपने दाखिले भी करवा दिए गए थे। बीते दिनों स्कूल की ओर से ऊपर से हिदायतें मिलने के बाद नये दाखिलों पर रोक लगा दी गई है।
गांव बोलड़ निवासियों जड़ा स्कूल को ताला
भनक लगने के बाद इलाके के लोगों सहित विद्यार्थियों की ओर से आज स्कूल के गेट को ताला लगा कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। इस धरने में स्कूल समिति के चेयरमैन साधू सिंह, नंबरदार महेन्दर सिंह, सरपंच गुरदीप सिंह और प्रगट सिंह बोलड़ सहित बड़ी संख्या में इलाके के लोग मौजूद थे।
इस मौके इलाके के लोगों ने ऐलान किया कि यदि स्कूल को अपग्रेड न किया गया तो वह मोती महल के आगे धरना लगाकर अपना हक मांगेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल में सौ से अधिक विद्याथियों का दाखिला हो चुका है और अब स्कूल के अपग्रेड पर किस कारण रोक लगाई गई है। धरने में हलका सनौर के विधायक हरिन्दरपाल सिंह चंदूमाजरा भी पहुंचे और उन्होंने लोगों के साथ ठहरने का वायदा किया।
इधर जिले में गांव रखड़ा के सरकारी स्कूल सहित गांव धुम्मा के स्कूल भी इसी स्थिति में आ गए हैं। धरने में डीईओ संजीव शर्मा पहुंचे और उन्होंने मसले के हल का भरोसा दिलाया।
कांग्रेस सुविधा छीनने वाली पहली सरकार: चंदूमाजरा
इस संबंधित हलका सनौर के विधायक हरिन्दरपाल सिंह चन्दूमजरा ने ‘सच कहूं’ के साथ बात करते हुए कहा कि यह पहली सरकार देखी है जो कि लोगों से दी हुई सविधाएं छीन रही है।
उन्होंने कहा कि बोलड़ स्कूल की लोकेशन सहित अन्य सब चीजें सही हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले संबंधी उनकी ओर से डीपीआई के साथ बात की गई तो उन्होंने बताया कि पंजाब में 20 से अधिक स्कूलों के अपग्रेड होने पर रोक लगाई गई है। चंदूमाजरा ने कहा कि वह यह मुद्दा विधान सभा में उठाएंगे ।
अध्यापकों की कमी बन रही है समस्या : डीईओ
इस बारे में जब डीईओ संजीव शर्मा के साथ बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहां सबसे बड़ी समस्या अध्यापकों की है। नौवीं, दसवीं क्लास के लिए कोई अध्यापक नहीं है। उन्होंने कहा कि अपग्रेड कैंसिल करने संबंधी अभी उनको कुछ पता नहीं और वह इस संबंधित उच्च अधिकारियों के साथ संपर्क करेंगे।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।