कांग्रेस झूठ के रथ पर सवार : बाबा बालकनाथ

Rajasthan News

तिजारा विधायक बोले, जनता के मन व जुबान पर फिर से मोदी का नाम

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ (Baba Balak Nath) का दावा है कि लोकसभा चुनाव में राजस्थान में 25 की 25 सीटें भाजपा की झोली में आएंगी। इसमें कोई संदेह नहीं है। चार जून को यह संदेह दूर हो जाएगा। पूरी मजबूती के साथ केन्द्र में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी रिपीट होगी। निजी दौरे पर हनुमानगढ़ आए बाबा बालकनाथ ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए यह बात कही। कांग्रेस की ओर से संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करने के आरोप लगाने के सवाल के जवाब में बाबा बालकनाथ ने कहा कि ऐसा नहीं है। पहले कोई कार्रवाई नहीं होती थी। अब कार्रवाई हो रही है तो कांग्रेस के लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं। Rajasthan News

अब पूरी पारदर्शिता के साथ कार्रवाई हो रही है। जिन लोगों ने देश का पैसा खाया है उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है। जिसने गलत किया है उसे भुगतना पड़ेगा। तीन कृषि कानून वापस लेने के समय हुए समझौते की बातें लागू न होने के सवाल के जवाब में तिजारा विधायक ने कहा कि सरकार ने जो कहा वह होकर रहेगा। अब बेवजह धरने-प्रदर्शन के नाम राजनीति हो रही है। चुनावी माहौल को बिगाडऩे के लिए विपक्षी दल इस प्रकार के षड्यंत्र अपने-अपने तरीके से कर रहे हैं। लेकिन जनता पर इसका कोई असर नहीं है।

मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और बड़ी ताकत के साथ सरकार रिपीट होगी

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस सालों में देश का विकास हुआ है। जनता तक योजनाएं पहुंची हैं। चाहे सुरक्षा, विकास की दृष्टि से हो या वैश्विक स्तर पर देश के आगे बढऩे की बात हो, सभी क्षेत्रों में काम हुआ है। देश में समग्र विकास हुआ है। युवाओं को रोजगार मिला है। जनता के मन व जुबान पर फिर से मोदी का नाम है। मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे और बड़ी ताकत के साथ सरकार रिपीट होगी। कांग्रेस की ओर से केन्द्र सरकार के अन्दर आरएसएस से जुड़े 30 हजार से अधिक लोगों को आईएएस जैसे पदों पर बैठाने के आरोप के सवाल के जवाब में बाबा बालकनाथ ने कहा कि कांग्रेस का काम आरोप लगाना है। Baba Balak Nath

कांग्रेस झूठ के रथ पर सवार है। कांग्रेस झूठ-भ्रम की बातें जनता में फैलाने का काम कर रही है। यह बातें चुनाव तक फैलाई जाएंगी। लेकिन जनता का मन और मूड स्पष्ट है। चार जून को परिणाम मिल जाएगा। जनता मोदी के साथ है न कि झूठ के। मोदी का 400 पार का नारा भी निश्चित रूप से पूरा होगा। दागी नेताओं को बीजेपी में शामिल कर वाशिंग मशीन की तरह धोने के लग रहे आरोपों के सवाल के जवाब में विधायक बाबा बालकनाथ ने कहा कि ऐसा नहीं है। जिनके खिलाफ प्रकरण विचाराधीन हैं, वह चलते रहेंगे। उन्हें कोई नहीं रोक सकता। अगर कोई पार्टी की सदस्यता ग्रहण करना चाहता है तो उसमें कोई आपत्ति नहीं है। Rajasthan News

Lok Sabha Election 2024: कौन है ये शख्स, जिसने सरेआम दे डाली पीएम मोदी को चुनौती!