नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए 10 उम्मीदवारों की तीसरी और आखिरी सूची जारी कर दी, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को रामनगर की बजाए लालकुआं से उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस चुनाव समिति के प्रमुख मुकुल वासनिक ने जानकारी देते हुए बताया कि उम्मीदवारों के नाम का ऐलान पार्टी की चुनाव समिति ने किया है। कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पहले रामनगर से टिकट दिया था, लेकिन इस सूची में उन्हें लालकुआं से उम्मीदवार बनाया गया है।
रावत को लालकुआं सीट से श्रीमती संध्या डालाकोटी की जगह उम्मीदवार बनाया गया है जबकि रामनगर में उनके स्थान पर महेंद्र पाल सिंह को टिकट दिया गया है। पार्टी ने नरेंद्र नगर सीट से ओम गोपाल रावत को उम्मीदवार बनाया है। हाल में भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हरक सिंह रावत को कहीं से टिकट नहीं दिया गया है जबकि उनकी पुत्रवधू को लैंसडाउन से उम्मीदवार बनाया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।