कांग्रेस ने ट्रम्प प्रशासन के रैपिड कोरोना जांच प्रस्ताव ठुकराया

Congress

वाशिंगट। अमेरिकी कांग्रेस (संसद) के प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी तथा सीनेट के नेता मिच मैककोनेल ने ट्रम्प प्रशासन के रैपिड कोविक-19 टेस्टिंग के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है। कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया, “कांग्रेस कैपिटल हिल में तेजी से कोविड-19 परीक्षण क्षमताओं को तैनात करने के प्रशासन के उदार प्रस्ताव के लिए आभारी है, लेकिन हम इस समय प्रस्ताव को सम्मानपूर्वक अस्वीकार करते हैं। कांग्रेस संसाधनों को अग्रिम पंक्ति की सुविधाओं के लिए निर्देशित करना चाहती है, जहां वे सबसे जल्दी सबसे अच्छा कर सकते हैं। “

ट्रम्प ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, “राजनीति के सिवाय इसे लौटाने का दूसरा कोई कारण नहीं है। हमने बहुत जांच कर रहे हैं। हो सकता है आप लोगों को वहां एक नये डॉक्टर की जरूरत हो। सनकी नैंसी काम करके नहीं, बल्कि एक बहाने के रूप में इसका इस्तेमाल करेगी!”

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।