Congress Protests in Rajasthan: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। गत् दिवस राजस्थान विधानसभा में भाजपा सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत द्वारा इंदिरा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने तथा कांग्रेस के छह विधायकों का विधानसभा से निलम्बन के विरोध में शनिवार को कांग्रेस ने प्रदेशभर में प्रदर्शन किए। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा भाजपा सरकार के विरूद्ध विरोध-प्रदर्शन किये गये। Congress Protests
कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि विधानसभा में भाजपा सरकार के मंत्री द्वारा देश की पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी के संदर्भ में अमयार्दित टिप्पणी की जिसका विरोध करने पर मंत्री के विरूद्ध कार्यवाही करने की बजाए मंत्री से माफीनामे की मांग कर रहे अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा सहित छ: विधायकों को निलम्बित किया गया। इस पर कांग्रेस के विधायक विधानसभा में पूरी रात लगातार धरने पर बैठे रहे। इस घटनाक्रम के विरोध में भाजपा सरकार के मंत्री से माफी की मांग करने तथा कांग्रेस विधायकों का निलम्बन समाप्त करने की मांग को लेकर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध-प्रदर्शन किये गये। Congress Protests
Rajasthan Railway News: चार रेल अधिकारियों पर सीबीआई ने दर्ज किया मुकदमा