कांग्रेस का प्रदेश भर में विरोध-प्रदर्शन, जलाए पुतले

Chandigarh News
Chandigarh News: कांग्रेस का प्रदेश भर में विरोध-प्रदर्शन, जलाए पुतले

आम आदमी पार्टी की सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर बढ़ाया वैट

  • कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने जिलों में सौंपे ज्ञापन | Chandigarh News
  • कीमतों में कमी नहीं की तो संघर्ष तेज करेंगे: कांग्रेसी नेता

चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। Congress: पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर वैट बढ़ाने पर प्रदेश भर में कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है। प्रदेश भर के लगभग सभी जिलों में कांग्रेस विधायकों और कई वरिष्ठ नेताओं के साथ पंजाब सरकार के इस फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। सीएम भगवंत सिंह मान और आप सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता डीसी आॅफिस पहुंचे और वहां उन्होंने एडीसी से मुलाकात कर अपना मांग पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने सरकार के इस फैसले को वापस लेने को कहा है। आपको बता दें कि सरकार ने पेट्रोल पर 61 पैसे प्रति लीटर और डीजल पर 92 पैसे प्रति लीटर वैट बढ़ाया है।

मोगा में 300 के करीब वर्कर रहे मौजूद | Chandigarh News

वहीं मोगा में डीसी दफ्तर के बाहर जिले के कांग्रेस अध्यक्ष सुखजीत सिंह की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया। इस दौरान 300 के करीब कांग्रेस के वर्कर मौजूद रहे। कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता परमिंदर सिंह डिंपी ने कहा कि पंजाब सरकार बिल्कुल फेल हो चुकी है। जो वादे किए थे वह पूरे नहीं किए। इसके विपरीत आम लोगों के ऊपर नाजायज खर्चे डाले जा रहे हैं।

सरकार फैसला वापस ले, वरना संघर्ष करेंगे

जालंधर में विधायक सुखविंदर सिंह कोटली और कांग्रेस के जिला प्रधान राजिंदर बेकी ने कहा- आम आदमी पार्टी खुद को जनता की हतैषी पार्टी बताती हैं। लेकिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर व सब्सिडी खत्म कर जनता पर 2400 करोड़ का नया बोझ डाल दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी, यदि कीमतों में कमी नहीं की गई तो, संघर्ष इससे भी तेज होगा। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– ट्रिपल मर्डर केस का नया सीसीटीवी वीडियो आया सामने

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here