अडानी से सम्बंधित सवालों को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
- राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
झिंझाना। (सच कहूँ न्यूज) शनिवार को कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर उन (Jhinjhana) ब्लॉक के कांग्रेसियों के द्वारा यूवा प्रदेश महासचिव अशवनी शर्मा व ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर चौधरी के संयुक्त नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन ऊन उद्भव त्रिपाठी को सोंपकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा संसद में पूछे गए सवालों के जवाब दिलाने की मांग की गई। कांग्रेस नेता अशवनी शर्मा ने बताया कि राहुल गांधी जी ने मौजूदा सरकार से पूछा था कि शैल कंपनियों में जो 20 हजार करोड़ रुपये लगे थे वो किसके हैं तथा किसके आदेश पर इतनी बड़ी रकम लगाई गई है। किंतु सरकार के द्वारा इस मुद्दे से देश को गुमराह करने के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) जी की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई ताकि राहुल गांधी संसद में अडानी को लेकर कोई सवाल न पूछ सके। हिंडनस्बर्ग की रिपोर्ट को दबा दिया गया।
यह भी पढ़ें:– जुनून-ए-समाजसेवा…अजय ने चंदा जुटाकर शुरू की एम्बुलेंस सेवा
लेकिन कांग्रेस (Congress) सच जनता के सामने लाकर रहेगी। देश के प्रधानमंत्री (Narendra Modi) जी को बताना पडेगा कि क्यों वो अडानी के समर्थन में है। आखिर गोतम अडानी से उनका रिस्ता क्या है।वर्तमान सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही है। देश का दुर्भाग्य है कि कांग्रेस द्वारा स्थापित न्यायपालिका को कमजोर किया जा रहा है। पता नहीं चलता कब किस प्रदेश की सरकार को ईडी का डर दिखाकर गिरा दिया जाये। गोतम अडानी की कंपनियों के शेयर गिरने के उपरांत भी एल आई सी और एसबीआई का पैसा आखिर क्यों लगाया गया है। ब्लॉक अध्यक्ष ऊन सुधीर चौधरी ने कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दी है। आवाज उठाने वाले लोगों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज कर दिये जाते हैं।
वर्तमान समय में देश की जनता द्वारा चुनी गईं सरकार को पैसे के दुरुपयोग से गिराने का काम किया जा रहा है। जिला सचिव सुबोध कोरी ने भी सरकार पर तंज कसते हुए पूछा राहुल गांधी की सदस्यता रद्द करने से सवाल खत्म नहीं होंगे। कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार विपक्ष के सवालों का जवाब नहीं देना चाहती इसीलिए महामहिम राष्ट्रपति जी के माध्यम से सरकार से अडानी (Gautam Adani) से संबंधित सभी सवालों के जवाब मांगने के लिए ज्ञापन सौंपा गया है। मुख्य रूप से यूवा प्रदेश महासचिव आचार्य अशवनी शर्मा (सींगरा),ब्लॉक अध्यक्ष सुधीर चौधरी मंगलोरा, जिला सचिव सुबोध कोरी, ऊन नगराध्यक्ष रुपक मान, पंडित सचिन दिक्षित, सुमित हथछोया, रुपक तोमर आदि मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।