New Delhi: कांग्रेस ने दिल्ली में केजरीवाल के खिलाफ किया प्रदर्शन

New Delhi
New Delhi: कांग्रेस ने दिल्ली में केजरीवाल के खिलाफ किया प्रदर्शन

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Delhi Election: पूर्व सांसद उदित राज के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के घर से बाहर प्रदर्शन किया और पंजाब के अमृतसर में बाबा साहब डॉ़ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़े जाने को लेकर उनसे माफी मांगने की मांग की। इस दौरान उदित राज ने कहा, ‘केजरीवाल को डॉ. अंबेडकर का सम्मान करना सीखना चाहिए। New Delhi

अमृतसर में डॉ. अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ा गया है। वहां उनकी सरकार है। मैं यहां कोई बाधा डालने नहीं आया हूं। हमारा कोई राजनीतिक मकसद नहीं है। मैं यहां सिर्फ उन्हें बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति भेंट करने आया हूं…उन्हें अमृतसर में राज्य के अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए।’ कांग्रेस कार्यकतार्ओं के प्रदर्शन के मद्देनजर पुलिस ने श्री केजरीवाल के घर से सामने सुरक्षा बढ़ा दी है। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगाये हैं।

क्या है मामला | New Delhi

गौरतलब है कि 26 जनवरी को एक वीडियो सोशल मीडिया में सामने आया था जिसमें एक व्यक्ति पंजाब के अमृतसर में सीढ़ी लगाकर बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर चढ़ते और हथौड़े से उसे क्षतिग्रस्त करते हुए नजर आ रहा था। इस घटना को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आम आदमी पार्टी, पंजाब सरकार और केजरीवाल की तीखी आलोचना की थी।

यह भी पढ़ें:– Cancer Body Revival: राजस्थान कैंसर बॉडी रिवाइवल, कैंसर से लड़ने में बॉडी रिवाइवल हो सकता हैं कारगर साबित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here