Congress Protest: कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करने का कांग्रेस जिला मुख्यालयों पर जमकर हुआ प्रदर्शन

Congress Protest

Congress Protest Against Income Tax Notices: जयपुर। आयकर विभाग द्वारा देश के आम चुनावों की घोषणा से तीन सप्ताह पहले मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को फ्रीज कर 135 करोड़ रुपये जबरन निकालने तथा चुनावों के मध्य कांग्रेस पार्टी को 1823.08 करोड़ रुपये का भुगतान करने का नोटिस देने के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा केन्द्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया। Congress Protest

आयकर विभाग ने 1823.08 करोड़ रुपये का भुगतान करने का नोटिस प्रदान किया

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा लोकतांत्रिक परम्पराओं एवं व्यवस्थाओं पर प्रहार किया जा रहा है तथा संवैधानिक संस्थाओं का दुरूपयोग विपक्षी दलों के विरूद्ध किया जाकर देश के आम चुनावों में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी चुनाव बराबरी के आधार पर नहीं लड़ सके इस हेतु आयकर विभाग ने पहले तो कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते जिनमें आम आदमी एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चंदा लिया गया है, को फ्रीज कर दिया गया है और अब चुनावों के चलते कांग्रेस पार्टी को आयकर विभाग ने 1823.08 करोड़ रुपये का भुगतान करने का नोटिस प्रदान किया है जबकि भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयकर विभाग के नियमों एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 का उल्लंघन किया गया है, को आयकर विभाग द्वारा नजरअंदाज किया जा रहा है।

आयकर विभाग द्वारा भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर की जा रही कार्यवाही देश के लोकतांत्रिक मूल्यों एवं परम्पराओं के विरूद्ध है तथा इस तरह की कार्यवाही कर भारतीय जनता पार्टी आमचुनावों में कांग्रेस पार्टी को बराबरी के मौके से वंचित करने का कुप्रयास कर रही है जो कि देश के लोकतंत्र पर प्रहार है। केन्द्र सरकार के अलोकतांत्रिक रवैये एवं आयकर विभाग द्वारा की जा रही द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला कांग्रेस कमेटियों द्वारा विरोध-प्रदर्शन किया गया। जिसमें जिले के सभी वरिष्ठ नेतागण, पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे। Congress Protest

Rajasthan Weather: राजस्थान के ये जिले रहें सतर्क! आंधी-बारिश के साथ हो सकती है ओलावृष्टि!