कांग्रेस ने निभाई मजबूत विपक्ष की भूमिका: राहुल

Congress played the role of strong

हम यूपी में विचारधारा के साथ आगे बढ़े हैं

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अंतिम चरण के चुनाव प्रचार खत्?म होने से पहले प्रेस कांफ्रेस में पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसा। उन्?होंने कहा कि चुनाव रिजल्ट से चार-पांच दिन पहले पीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। उन्?होंने सवाल किया कि आपने मुझसे राफेल पर बहस क्यों नहीं किया? आपने अनिल अंबानी को 30 हजार करोड़ रुपये क्?यों दिया। चुनाव आयोग पर सवाल करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग की भूमिका इस चुनाव में पक्षपात पूर्ण रही। मोदी जी जो भी कहना चाहते हैं, वो कहते रहे जबकि हमें एक ही बात कहने से रोका जाता है। ऐसा लगता है कि चुनाव कार्यक्रम मोदी जी के चुनाव प्रचार के लिए बनाया गया था। कांग्रेस अध्?यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमने प्रभावी ढंग से जनता के मुद्दे उठाए। मोदी जी के पास असीमित धनबल, मार्केटिंग, टीवी प्रचार था, हमारे पास सिर्फ ‘सच्चाई’ थी और सच्चाई जीतेगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।