कांग्रेस नक्सलियों ही नहीं देश के टुकड़े टुकड़े करने वालों के भी साथ: मोदी

Congress not only with Naxalites, but also with the breakers of the country: Modi

कोरबा (छत्तीसगढ़)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर नक्सलियों से सहानुभूति रखने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस का पंजा नक्सलियों ही नहीं बल्कि देश के टुकड़े़-टुकड़े करने वालों के भी साथ है। मोदी ने मंगलवार को यहां राज्य के दंतेवाड़ा में पिछले सप्ताह नक्सल हमले में मारे गए भाजपा विधायक भीमा मंडावी एवं सुरक्षा बलों के चार जवानों को श्रध्दाजंलि अर्पित करने के साथ शुरू किए अपने सम्बोधन में कहा कि यह हमला उस क्षेत्र में हुआ जहां नक्सलियों का प्रभाव काफी कम कर दिया गया था। उन्होने कहा कि यह हमला क्यों हुआ,क्योंकि राज्य में कांग्रेस की सरकार आने से उनके हौसले फिर बुलन्द हो गए है। उन्होने कहा कि राज्य में विधानसभा चुनावों के दौरान नक्सलियों को क्रान्तिकारी बताने का एक दौर कांग्रेस के भीतर चल पड़ा था।उन्होने आरोप लगाया कि यहां जो हो रहा है वह कांग्रेस के नक्सलियों का हौसला बढ़ाने से हो रहा है। एक तरफ सुरक्षा बलों के लाखो जवान रात दिन प्रभावित इलाकों में विकास गतिविधियों को आगे बढ़ाने एवं शान्ति बहाल करने में जुटे है तो दूसरी ओर छत्तीसगढ़ को एक बा? फिर हिंसा के भयानक दौर में ढ़केलने की कोशिश हो रही है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।