लिस्ट आए बिना जेपी ने लड़के विकास सहारण का कांग्रेस पार्टी की तरफ से करवाया नामांकन दाखिल, सुरजेवाला ने भी बेटे के लिए करी जनसभा

Kaithal News
Kalayat News: नामांकन से पहले कलायत में जनसभा को संबोधित करते सांसद जयप्रकाश

जेपी बोले, हम ही तो कांग्रेस है | Kaithal News

कलायत (सच कहूं/अशोक राणा)। Kalayat News: कांग्रेस सांसद जेपी ने बिना टिकट घोषित हुए कलायत विधानसभा से अपने बेटे विकास का नामांकन भरवा दिया। वहीं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भी बुधवार को अपने बेटे आदित्य के समर्थन में विशाल जनसभा की और जल्द ही नामांकन दाखिल करने की बात कही।

जेपी से जब टिकट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उनके बेटे की टिकट पक्की है। जेपी ने तो यह भी कहा है कि वह ही कांग्रेस हैं। लिस्ट आएगी तो उसमें हमारा नाम जरूर होगा। Kaithal News

बता दें कि कांग्रेस ने अब तक उम्मीदवारों की 2 लिस्ट जारी की हैं। इसमें पहली लिस्ट में 32 और दूसरी में 9 उम्मीदवार थे। अभी 49 उम्मीदवार घोषित होना बाकी है।

हम ही तो कांग्रेस है: जेपी

उधर, जयप्रकाश जेपी ने लिस्ट आने से पहले ही बेटे के नामांकन पत्र दाखिल करने के सवाल पर कहा, ‘कांग्रेस पार्टी की तरफ से नामांकन किया है और लिस्ट भी आ जाएगी। पार्टी का फैसला है। पार्टी जो करेगी, वह करेगी और हमारा नाम होगा। मैं सांसद हूं और कांग्रेस भी तो हम ही हैं। लोकसभा का सांसद ही तो कांग्रेस होता है।’

आगामी लिस्ट में नाम न होने की संभावना पर जयप्रकाश ने कहा, ‘विकास भी पार्टी का कैंडिडेट है और मैं भी सांसद हूं। अब विकास की टिकट नहीं होती है तो वह निर्दलीय लड़ेगा या नहीं, वह विकास से पूछो। वैसे मैं कांग्रेस में हूं और सामाजिक तौर पर उसका पिता हूं, उसके साथ रहूंगा।’

सांसद जयप्रकाश ने कहा कि अगर किसी पार्टी का कोई प्रत्याशी बाहर का है और जयप्रकाश का सहयोग नहीं है तो यहां की जनता उसको कभी भी वोट नहीं देगी। कांग्रेस पार्टी की टिकट की लिस्ट लेट ना हो जाए इसलिए उनके पुत्र विकास सहारण ने कांग्रेस पार्टी से नॉमिनेशन फाइल कर दिया है। उन्होंने कहा कि कुछ दिन से सोशल मीडिया पर उनके बारे में कुछ और ही प्रचार किया जा रहा है। असली कांग्रेस तो उदयभान और भूपेंद्र सिंह हुड्डा की कांग्रेस है और उनके नेता राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खडग़े हैं। उनके पुत्र विकास यहां से जीतते हैं तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में सरकार बनते ही विकास कार्यों की झड़ी लगा दी जाएगी। Kaithal News

वहीं, इस दौरान विकास ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस पार्टी मुझे टिकट देगी। जैसे लिस्ट आएगी, आप सबको पता चल जाएगा। मैं चुनाव लडूंगा, इसलिए आज नामांकन किया है। जैसे 1989 में पहली बार मेरे पिता जेपी साहब को लोगों ने आशीर्वाद देकर सबसे बड़ी पंचायत में पहुंचाया था, उसी तरह जनता मुझ पर भी विश्वास करेगी।’

यह भी पढ़ें:– स्वास्थ्य विभाग ने वायु प्रदूषण को लेकर किया जागरूक