रेलवे ऐलिवेटिड ट्रैक बना लोगों के लिए अभिशाप : बीबी बतरा
-
गीता महोत्सव को लेकर कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा ने रेलवे ऐलिवेटिड ट्रैक व जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि शहर में बना रेलवे ऐलिवेटिड ट्रैक लोगों के लिए अभिशाप बन गया है और गीता महोत्सव को लेकर प्रशासनिक अधिकारी अपनी सवैधानिक मर्यादा तक को भुला चुके हैं। वे मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। साथ ही उन्होंने कहा कि भर्ती घोटाला, पेपर लीक मामले, यूनिवर्सिटी में भ्रष्टाचार व डाक्टरों की कमी सहित कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर विधानसभा सत्र में काम रोक प्रस्ताव भी रखा जाएगा।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में शहर से रेलवे लाईन को बाहर ले जाने की योजना थी, लेकिन सता परिवर्तन के बाद सरकार ने लोगों को झूठे सपने दिखाकर रेलवे ऐलिवेटिड ट्रैक का निर्माण करवाया, जिसमें अनेकों खामियां है, जिसके चलते गांधी कैम्प, चिन्योट कालोनी, पटेल नगर सहित ट्रक के साथ लगती कालोनीवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने बिना सोचे समझे इस प्रोजेक्ट को पूरा किया है, जिसके चलते यह प्रोजेक्ट लोगों के लिए एक अभिशाप बन गया है। भारत भूषण बतरा ने कहा कि सरकार ने वायदा किया था कि रेलवे ऐलिवेटिड ट्रैक से प्रभावित लोगों को पुर्न स्थापित किया जाएगा, लेकिन साढे तीन साल से लोग परेशान है, और अब तक सरकार सेटलमेंट तक कर पा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि रेलवे ऐलिवेटिड ट्रैक से सरकार ने लोगों को आपस में बांट दिया है।
जिला स्तरीय गीता महोत्सव के निमंत्रण को लेकर भी कांग्रेस विधायक ने गंभीर सवाल उठाए और कहा कि प्रशासनिक अधिकारी सवैधानिक मर्यादा को भुल चुके हैं। उन्होंने कहा कि प्रोटोकॉल के हिसाब से जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि का नाम शामिल होता है, जबकि प्रशासन ने एक हार हुए ऐसे मंत्री का नाम निमंत्रण में लिखा है, जिसके पास कोई संवैधानिक पद तक नहीं है और जनता पहले ही उन्हें नकार चुकी है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को चेताया कि उनकी जबावदेही जनता व सरकार को बनती है, न की किसी व्यक्ति विशेष को। उन्होंने कहा कि भारत का एक संविधान है, जिसका सभी पालन करते हैं, लेकिन भाजपा शासनकाल में अधिकारी व मंत्री खुलेआम संविधान का अपमान कर रहे हैं, जिसे किसी भी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर सीताराम सचदेवा, गुलशन ईशपुनियानी, कदम सिंह अहलावत, सुरेन्द्र बतरा, बलदेव मिगलानी, टींचू सचदेवा, अनिता भाटिया, शहरी अध्यक्ष विकास परमार, मोनू शर्मा, रघुबीर सिंह सैनी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।