अजमेर जिले में कांग्रेस मैदान छाेड़ गयी है: भूतड़ा

Congress

अजमेर। राजस्थान में पंचायत राज चुनाव के दूसरे चरण से पहले अजमेर देहात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते लगाया अजमेर जिले में कांग्रेस चुनाव से पहले ही मैदान छोड़ गयी है। देहात भाजपा की ओर से आयोजित आज प्रेसवार्ता में भूतड़ा ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान में ही भाजपा मजबूत स्थिति में आ गई है। उन्होंने कहा कि जिस दिन भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा हुई, उसी दिन से कांग्रेसी खेमें में भगदड़ मच गयी। उन्होंने दावा किया कि जिले की सभी 11 पंचायत समिति में प्रधान एवं जिला परिषद में जिला प्रमुख भाजपा का बनने जा रहा है ।

प्रेसवार्ता में मौजूद पुष्कर विधायक सुरेश सिंह रावत ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस राज में किसी गांव में विकास का एक भी पत्थर नहीं लगा है। सरकार हर मोर्चे पर विफल है। कोरोनाकाल में भी बिजली बिलों में स्थाई शुल्क के नाम पर लूट मचा रखी है। प्रेसवार्ता में पंचायत चुनाव प्रभारी जीतमल प्रजापत तथा देहात मीडिया प्रभारी मोहित जैन भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि अजमेर जिले में दूसरे चरण का मतदान 27 नवम्बर को होना है । यहां अजमेर ग्रामीण, पीसांगन तथा श्रीनगर के लिये मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।