जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में बारह जिलों में नगर निकायों के चुनाव की मतगणना में सत्तारुढ़ कांग्रेस ने बढ़त बना रखी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे शुरू हुई मतगणना में 1775 वार्डों में अब तक सामने आये 686 परिणामों में कांग्रेस ने 239 वार्डों में जीत दर्ज कर चुकी हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 207 वार्डों में विजय हासिल की। इन परिणामों में 240 निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनाव जीता हैं और वे दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। अलवर, बारां, करौली, दौसा, भरतपुर, जयपुर, धौलपुर, श्रीगंगानगर, जोधपुर, कोटा, सवाईमाधोपुर एवं सिरोही जिलों की 43 नगरपालिका और सात नगरपरिषदों के 1775 वार्डों में गत ग्यारह दिसम्बर को चुनाव हुआ, जिसमें 7249 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।