सच कहूँ/संदीप सिंहमार हिसार। सेक्टर 15 में रहने वाले कांग्रेस नेता वजीर पूनिया को अज्ञात बदमाशों द्वारा धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। वजीर पूनिया ने बताया कि उनके पड़ोस में एक व्यक्ति काफी दिनों से बीमार व कोमा में था। उसका दिल्ली रोड पर मॉडल टाऊन के पास स्थित एक अस्पताल से ऑपरेशन हुआ था और परिजनों ने अस्पताल के ही एक कर्मचारी को केयर टेकर रख लिया था।
मंगलवार सुबह बीमार व्यक्ति की मृत्यु को गई तो परिजनों व केयर टेकर में किसी बात को लेकर तूं-तूं, मैं-मैं हो गई। वजीर पूनिया के अनुसार उन्होंने दोनों पक्षों को समझाकर अलग-अलग किया और केयर टेकर को वहां से भेज दिया। वजीर पूनिया के अनुसार कुछ देकर बाद उक्त केयर टेकर व 25-30 अन्य आदमी 5-6 गाड़ियों में सवार होकर आए और मृतक व्यक्ति के घर में घुसकर उसके परिजनों से मारपीट करने लगे। जब उन्होंने शोर सुना तो मौके पर गए और बीच-बचाव करके फिर दोनों को अलग किया और गाड़ियों में भरकर आए लोगों को वहां से चले जाने को कहा।
उन्होंने कहा कि उनके बीच-बचाव से कुपित होकर अस्पताल के केयर टेकर व उसके साथ आए लोगों ने उन्हें भी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे डाली। उन्होंने कहा कि लॉकडाऊन व धारा 144 के बावजूद इतनी गाड़ियों में एक साथ बदमाश किस्म के लोगों का इस तरह आना कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहा है। पुलिस को ऐसे लोगों पर तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में हिसार के डीआईजी कम पुलिस अधीक्षक से मिलकर पूरे प्रकरण से अवगत करवाएंगे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।