नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस नेता एवं कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार अलका लांबा (Alka Lamba) ने शराब नीति को लेकर दिये गये बयान के लिए मुख्यमंत्री आतिशी पर जोरदार प्रहार किया है और कहा है कि भ्रष्ट एवं अस्थायी मुख्यमंत्री फिर से शराब नीति लाना चाहती हैं। श्रीमती लांबा ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा, ‘भ्रष्ट आम आदमी पार्टी की ‘अस्थायी मुख्यमंत्री’ का मानना है कि दिल्ली में ‘शराब नीति’ दुबारा लागू होनी चाहिए – एक के बाद एक शराब की दुकानें खोलने में, एक के साथ एक शराब की बोतल बेचने में – शराब पीने के लिए उम्र को
25 से घटा कर 21 कर युवा पीढ़ी को नशे में धकेल कर आम आदमी पार्टी (आप) ने सही किया। उन्होंने कहा, ‘क्या ‘मेरी दिल्ली’ वाले भी यही चाहते हैं दु:ख और चिंता इस बात की भी है कि यह बात एक महिला मुख्यमंत्री कह रही है, विरोध करने की बजाय एक कठपुतली बन धोखेबाज अरविन्द केजरीवाल के दबाव में कह रही है। गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कालकाजी सीट पर श्रीमती लांबा, श्रीमती आतिशी और भारतीय जनता पार्टी के नेता रमेश बिधूड़ी आमने-सामने है। New Delhi
यह भी पढ़ें:– विवाह करने के बाद पत्नी को छोड़ विदेश जा रहे युवा, महिला आयोग के पास पहुंच रही बड़ी संख्या में शिकायते