कांग्रेस अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है: रिजीजू

New Delhi
New Delhi: कांग्रेस अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है: रिजीजू

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। New Delhi: संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजीजू ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस गृह मंत्री अमित शाह के राज्य सभा में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर को लेकर दिये गये बयान की छोटी सी की क्लिप दिखाकर तथ्यों को तोड़-मरोड़ करके पेश कर रही है। रिजीजू ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस ने डॉ अंबेडकर के जीते जी उनका विरोध किया और उन्हें अपमानित किया। पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू डॉ अंबेडकर को इतना अपमानित किया कि उन्हें वर्ष 1951 में कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ा। बाद में लोकसभा के दो चुनावों में कांग्रेस ने षडयंत्र करके डॉ अंबेडकर को जीतने नहीं दिया। उन्होंने कहाकि कांग्रेस ने अपने शासन काल में बाबा साहेब को कभी भारत रत्न नहीं दिया। वर्ष 1990 में भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से तत्कालीन गैर कांग्रेस सरकार ने डॉ अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया। कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है। कांग्रेस अब उनका नाम लेकर वोट बटोरना चाहती है। New Delhi

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिये डॉ अंबेडकर आदरणीय, पूजनीय और वंदनीय रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा साहेब के पंच तीर्थ बनवाकर उन्हें सम्मानित करने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार बाबा साहेब की विरासत को आगे ले जा रही है, कांग्रेस राजनीतिक नाटक करके अपनी कोशिशों में कामयाब नहीं हो पायेगी। गौरतलब है कि मंगलवार को संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर राज्य सभा में हुई दो दिनों की चर्चा का श्री शाह ने जवाब दिया था। उनके संबोधन के कुछ अंशों को आपत्तिजनक बताकर कांग्रेस श्री शाह से माफी मांगने की मांग कर रही है। इसी को लेकर कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के संसद के दोनों सदनों में हंगामा किये जाने के कारण बुधवार को दिन भर संसद की कार्यवाही बाधित रही। New Delhi

यह भी पढ़ें:– Kairana Road Accident: बाइक सवार दम्पत्ति को डंपर ने मारी टक्कर, पति की मौत, पत्नी गंभीर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here