पाक पीएम के इशारे पर चल रही कांग्रेस

anil vij

राहुल और सोनिया गांधी को पर बरसे गृह मंत्री अनिल विज, बोले-(Anil Vij)

  • बोले-सीएबी का कै. अमरिंदर द्वारा विरोध करना गलत

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़/सच कहूँ)। नागरिक संशोधन बिल पर (Anil Vij)  कांग्रेस द्वारा बार-बार विरोध करने पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने पूरी कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर अच्छे काम का विरोध करती है और कांग्रेस पकिस्तान के प्रधानमंत्री के इशारे पर चल रही है। राहुल गांधी के भाजपा पूर्वोत्तर में नस्लीय सफाये का प्रयास कर रही है, संबंधी बयान पर गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी हो, सोनिया गांधी हो या कांग्रेस के अन्य कोई नेता हों, ये देश में दंगे भड़काना चाहते हैं और इसी तरह के ब्यान देते हैं। विज ने कहा कि इनके बयानों की मैन्युफेक्चरिंग इंडस्ट्री पकिस्तान में है, जिसके डायरेक्टर इमरान खान है। अनिल विज ने कहा कि आज-कल कांग्रेस अपने नेताओं को पेट्रोल की बोतल देती है, ताकि जहां हरियाली देखें वहां कांग्रेसी नेता आग लगा दें।

-गृह मंत्री विज ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा सीएबी का विरोध करने पर कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री अमरेंद्र सिंह को इस तरह का विरोध करना ठीक नहीं लगता। भले ही उन्हें कांग्रेस हाईकमान के आदेश ही क्यों ना हो।

  • विज ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह हमेशा देश हित का व्यू लेते हैं
  •  अब उन्हें यह कहना कि ये बिल असंवैधानिक है
  •  इसलिए इसे पंजाब में लागू नहीं करेंगे।
  • ऐसा कहना उन्हें शोभा नहीं देता।
  •  पंजाब में हजारों सिख पाकिस्तान और अफगानिस्तान से शरणार्थी बनकर आए हुए हैं,
  •  लगातार जश्न भी बना रहे हैं।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।