कांग्रेस को दो दो बार जारी करना पड़ रहा है घोषणा पत्र, लेकिन वोट फिर भी नही मिलेगी : नायब सैनी

Kaithal News
Kaithal News: कांग्रेस को दो दो बार जारी करना पड़ रहा है घोषणा पत्र, लेकिन वोट फिर भी नही मिलेगी : नायब सैनी

राहुल हरियाणा में घुमने आया है और साथ में दीदी को लाया है: नायब सैनी

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Jan Ashirwad Rally: भाजपा प्रत्याशी लीला राम के समर्थन में कैथल पहुंचे कार्यकारी मुख्यमंत्री नायब सैनी भाई उदय सिंह किले पर आयोजित जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज राहुल बाबा हरियाणा में घुमने आया है और साथ में दीदी को भी लाया है। लेकिन अगर सुरजेवाला राहुल बाबा को कह देते कि दीदी के साथ-साथ जीजा को भी ले आते, ताकि किसान उनकी जमीन हड़पने वाले व्यक्ति का चेहरा देख लेते। नायब ने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई पार्टी अपना मैनिफेस्टो 2-2 बार जारी करे। पहले कांग्रेस ने अपना मैरिफेस्टो दिल्ली में जारी किया तो उसकी जनता ने हवा निकाल दी। इसके बाद दूसरे पार्ट में हरियाणा में जारी किया। लेकिन कांग्रेस नेता जान लें कि ना तो नेताओं के आने से और ना ही मैनिफेस्टो जारी करने से उनकी बात बनने वाली है। हरियाणा की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है। Kaithal News

नायब सैनी ने शायरी सुनाते हुए कहा कि, “दिल में कसक है चेहरे पर नकाब लिए फिरते है, जिनके खुद के बही खाते खराब है वो हमारा हिसाब लिए फिरते है”। कांग्रेस के राज में तो सारा काम लें दें से चलता था हमारी सरकार ने आकर भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई। जो घोषणाए कांग्रेस वाले यहाँ कर रहे है, 2 साल पहले इन्होने हिमाचल में भी की थी। आज कोई कांग्रेसी बताये वहां कितनी पूरी की है। Kaithal News

कैथल पहुंचे नायब सैनी कांग्रेस पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग बोलते थे कि केवल घोषणाएं ही हो रही हैं। परंतु उनके 56 दिन का कार्यकाल हुड्डा साहब के 10 साल के कार्यकाल पर भारी पड़ता हुआ नजर आया। मैं कहना चाहता हूँ कि अभी तक उन्होंनें सिर्फ ट्रेलर दिखाया है, आठ अक्तूबर को तीसरी बार सरकार बनने के बाद विकास कार्यों की पूरी फिल्म देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई बड़ा नेता हरियाणा में कांग्रेस के प्रचार के लिए नहीं आना चाहता। जिस करके हुड्डा बाप बेटे को पूरा हरियाणा घूमना पड रहा है लेकिन 8 तारीख के बाद वो भी नजर नहीं आने वाला। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– नशा तस्करी में दोषी को पांच वर्ष का कठोर कारावास