किसान आंदोलन: कांग्रेस ने राष्ट्रपति को सौंपा दो करोड़ किसानों के हस्ताक्षर वाला पत्र (Farmer Protest )
-
किसानों को सरकार ने फिर बातचीत का भेजा न्योता
-
सर्दी में भी दिल्ली सीमा पर डटे किसान
-
मोहन भागवत खिलाफ हो जाएं तो मोदी सरकार उनको भी आतंकी बता देगी
-
हरियाणा में आज से टोल फ्री
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का कई दिनों से दिल्ली सीमा पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन चल रहा है। सरकार और किसानों के बीच बातचीत रूकी हुई है। किसान अपनी मांग पर अड़े हुए है और सरकार भी कृषि कानूनों को वापस लेने के मूड में नहीं है। दोनों के बीच गतिरोध कायम है। वहीं आंदोलन पर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पार्टी के एक प्रतिनिधिनि मंडल के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात के बाद वीरवार को यहां राष्ट्रपति भवन के बाहर संवाददाताओं से कहा कि किसानों की मांग के समर्थन में दो करोड़ किसानों के हस्ताक्षर वाले पत्र राष्टÑपति को सौंपे गए हैं और उन्हें बताया गया है कि देश का किसान इन कानूनों के खिलाफ खड़ा है और सरकार उनकी मांग नहीं मानने पर अडी है।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि हाल में पारित कृषि संबंधी तीनों कानून किसान विरोधी हैं और इनको वापस लेने के बाद ही दिल्ली दरबार के सामने आंदोलन कर रहे किसान अपने घरों को लौटेंगे। राहुल गांधी ने आगे कहा कि मोदी पूंजीपतियों के लिए पैसे बना रहे हैं। जो भी उनके खिलाफ खड़ा होने की कोशिश करेगा, उसे आतंकी कहा जाएगा- चाहे किसान हो, मजदूर हो या मोहन भागवत ही क्यों ना हों। राहुल गांधी के अलावा गुलाम नबी आजाद और अधीर रंजन चौधरी जैसे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भी राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे थे। वहीं हरियाणा में आज से टोल फ्री किए जाएंगे।
हिरासत में ली गई प्रियंका गांधी, बाद में रिहा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि सरकार किसानों की प्रति जिम्मेदार है और उसे किसान विरोधी तीनों कानून वापस लेने के लिए किसानों की मांगें पूरी करनी चाहिए। श्रीमती वाड्रा ने गुरुवार को राष्ट्रपति भवन के लिए मार्च करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ हिरासत में लिए जाने के बाद पत्रकारों से कहा कि सरकार पांच साल के लिए चुनी जाती है और उसे जनता का काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार देश के आम नागरिकों, किसानों तथा मजदूरों की प्रति जवाबदेह होती हैं और उसे जिम्मेदारी के साथ काम करना चाहिए। हिरासत में लिए गए प्रियंका गांधी समेत अन्य कांग्रेस नेताओं को अब रिहा कर दिया गया है।
30 हजार किसान 2 दिन बाद दिल्ली रवाना होंगे
हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों से किसानों का दिल्ली पहुंचने का सिलसिला जारी है। 26 दिसंबर को पंजाब के खनौरी से और 27 दिसंबर को हरियाणा के डबवाली से 15-15 हजार किसान दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
संसद का विशेष सत्र बुलाकर नए सिरे से कृषि कानून बने
कांग्रेस और वाम दल समेत 12 विपक्षी दलों ने कृषि कानून के बारे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विपक्ष पर लगाए गए आरोपों का जोरदार खंडन करते हुए संसद का विशेष सत्र बुलाकर नए सिरे से कृषि कानून बनाने की मांग की है। कांग्रेसी, द्रमुक, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, और राष्ट्रीय जनता दल समेत 12 दलों ने गुरुवार को संयुक्त बयान जारी किया।
कृषि मंत्री ने 2 करोड़ किसानों के हस्ताक्षर पर उठाए सवाल
बागपत से आए किसान मजदूर संघ के सदस्यों की बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बागपत के किसानों ने मुझे नए कृषि कानूनों के समर्थन में एक पत्र दिया है। उन्होंने मुझसे कहा है कि कृषि कानूनों में संशोधन करने के लिए सरकार को किसी दबाव में नहीं झुकना चाहिए। कृषि मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी जो भी कहते हैं कांग्रेस भी उसे गंभीरता से नहीं लेती है। आज जब वे हस्ताक्षर के साथ राष्ट्रपति के पास अपना विरोध दर्ज कराने गए, तो इन किसानों ने मुझसे कहा कि कांग्रेस से कोई भी उनके पास अपना हस्ताक्षर लेने नहीं आया। अगर राहुल गांधी इतने चिंतित होते, तो जब उनकी सरकार सत्ता में थी तो किसानों के लिए कुछ कर सकते थे। कांग्रेस का चरित्र हमेशा किसान विरोधी रहा है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।