खरखौदा (सच कहूं/हेमंत कुमार)। Congress: गोपालपुर मार्ग पर स्थित शिव बैंकट हॉल में कार्यकतार्ओं की बैठक को संबोधित करते हुए विधायक जयवीर वाल्मीकि ने कहा कि 10 साल के शासनकाल में बीजेपी ने खरखौदा को नरक बना के रख दिया है। शहर के सभी मुख्य मार्गों पर गंदा पानी जमा है। जिस ओर सरकार का कोई ध्यान नही है, ना प्रशासन का कोई दबाव है। बरसात की आ जाती है तो शहर पानी पानी हो जाता है। सड़के तालाब का रूप धारण कर लेती है। क्षेत्र के साथ विकास में हुए भेदभाव को जनता विधानसभा चुनाव में वोट की चोट से जवाब देगी। Kharkhoda News
उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। बीजेपी चुनाव से पहले ही अपनी हार मान चुकी है । आए दिन कोई न कोई चुनाव से बचने का बहाना ढूंढ रही है। कभी चुनाव आयोग को लिखित में चिट्ठी भेजकर चुनाव की तरीख को आगे किया जाए। क्योंकि बीजेपी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। प्रदेश में भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिन पहले खरखौदा विधानसभा क्षेत्र में हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा के दौरान जो जनता का जनसैलाब उमड़ा था उसने खरखौदा की जीत सुनिश्चित कर दी है। पदयात्रा में इतनी बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर पूरे प्रदेश का रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में कर्मचारी, व्यापारी व हर प्रकार का जनमानस वर्ग इस सरकार से परेशान है जो अब छुटकारा चाहता है।
प्रदेश में आए दिन हत्याएं, लूटपाट व अपराध का ग्राफ इतना बढ़ गया है कि सरकार का इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में 10 साल के शासनकाल में खरखौदा में बस अड्डा, बाईपास, तहसील, आईएमटी के लिए जमीन, फायर ब्रिगेड कार्यालय, हॉस्पिटल व विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक गांव में अनेक विकास कार्य किए गए थे। जो खरखौदा की तस्वीर बदलने का काम कांग्रेस की सरकार में किया गया था। बीजेपी सरकार ने अपने कार्यकाल में खरखौदा में एक ईंट भी लगाने का काम नहीं किया। Kharkhoda News
जिसका जवाब जनता 1 अक्टूबर को वोट की चोट से देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि अक्टूबर चार बीजेपी हरियाणा से बाहर। प्रदेश की जनता ने मन बना लिया है। कांग्रेस की सरकार हरियाणा में पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है। उन्होंने कार्यकतार्ओं को विधानसभा चुनाव के लिए एक जुड़ता से काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विधायक जयवीर को वोट नहीं यह वोट भूपेंद्र हुड्डा को देने का काम करेंगे। ताकि प्रदेश में उन्हीं के नेतृत्व में सरकार बने ओर फिर से प्रदेश में हर क्षेत्र में नंबर वन बने। इस मौके पर पूर्व विधायक पदम सिंह दहिया, सुखबीर फरमाना, कुसुमलता, पूर्व अध्यक्ष रमेश, जोगिंदर दहिया, बबलू बरौना, सो ठीक है सरपंच जितेंद्र ,बबलू सिसाना सुषमा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– Rajasthan Railway: राजस्थान के इन जिलों के लिए खुशखबरी, बिछाई जाएगी 2 नई रेल लाइन, बनेंगे 9 नए स्टेशन