पुड्डुचेरी (एजेंसी)। केंद्रशासित पुड्डुचेरी में कामराजनगर के विधायक जॉन कुमार के मंगलवार को इस्तीफा दे दिये जाने के बाद प्रदेश की वी नारायणसामी नीत कांग्रेस सरकार अल्पमत में आ गयी है तथा मुख्यमंत्री के पास अब इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इससे पहले सोमवार को यानम के विधायक एवं पूर्व मंत्री मल्लाडि कृष्णा राव ने अपना इस्तीफा दे दिया था। कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष वी शिवाकोलुन्तु को मंगलवार को अपना त्यागपत्र सौंपा। बाद में अध्यक्ष ने बताया कि कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले राव ने ईमेल के जरिए अपना त्यागपत्र भेजा था और उनसे वीडियो काल का अपना इस्तीफे की पुष्टि करने तथा त्यागपत्र की मूल प्रति भेजने के लिए कहा गया है। उन्होंने आश्वस्त किया है कि मूल प्रति प्राप्त होने के साथ ही उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया जायेगा। सूत्रों के मुताबिक कुमार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो सकते हैं। इस बीच अन्नाद्रमुक(ईस्ट) एवं विधायक दल के नेता अनबझगन ने नारायणसामी से उनकी सरकार के अल्पमत में होने का हवाला देते हुए इस्तीफे की मांग की है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।