कांग्रेस ने कृषि विधेयकों के विरोध में आंदोलन का तैयार किया रोडमैप (Congress)
जयपुर। राजस्थान में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा (Congress) ने कहा है कि केन्द्र सरकार की ओर से लोकसभा एवं राज्यसभा में पारित कृषि विधेयकों के विरोध में आगामी दस अक्टूबर तक चलाए जाने वाले आंदोलन के लिए कांग्रेस एकजुट हैं और इसके लिए रोडमैप तैयार कर लिया गया हैं। डोटासरा ने बताया कि केन्द्र की मोदी सरकार के किसान बिलों के विरोध में प्रदेश में कांग्रेस पूरी तरह एकजुट हैं और इसके विरोध में आंदोलन का रोडमैप पूरी तरह कर लिया गया है जिसके तहत उनके नेतृत्व में 26 सितंबर से दस अक्टूबर तक विरोध प्रदर्शन, राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने केन्द्र सरकार पर किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह किसानों के अरमानों के साथ खेलने पर तुली है जिसे कांग्रेस पार्टी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने बताया कि 26 सितंबर को प्रदेश में सोशल मीडिया के जरिए स्पिक अप फोर फार्मस मुहिम चलाई जाएगी। इसके जरिए प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा को घेरेंगे। इसके बाद 28 सितंबर को राज्य मुख्यालय पर प्रदर्शन कर राज्यपाल कलराज मिश्र को ज्ञापन देकर किसान बिलों को लेकर विरोध जताया जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।