सीबीआई दफ्तरों के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन

Congress demonstration outside CBI offices

रोकने के लिए उइक दफ्तर के बाहर सीआरपीएफ तैनात

नई दिल्ली (एजेंसी)। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की स्वायत्तता को नष्ट कर रहे हैं और इसके विरोध में पार्टी देश भर में आज सीबीआई दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन कर रही है। पार्टी महासचिव अशोक गहलोत ने इस संदर्भ में प्रदेश इकाइयों को पत्र लिखकर 11 बजे से प्रदर्शन शुरू करने को कहा है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कल शाम संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि विरोध प्रदर्शन सीबीआई में सरकार के अवैध हस्तक्षेप के खिलाफ है। गौरतलब है कि कांग्रेस सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजने और उनकी जगह एम नागेश्वर राव को अंतरिम निदेशक बनाने को असंवैधानिक बता रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीबीआई विवाद को कथित राफेल डील घोटाले से जोड़ दिया था। और आज नई दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय के बाहर वह प्रदर्शन करेंगे। वहीं कांग्रेस देशभर में सीबीआई दफ्तरों के बाहर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस के इस प्रदर्शन को तृणमूल कांग्रेस का समर्थन भी प्राप्त है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।