Hindenburg-Adani Case: कांग्रेस ने की ‘हितों के सभी टकरावों को खत्म करने की मांग’

Hindenburg-Adani Case
Hindenburg-Adani Case: कांग्रेस ने की ‘हितों के सभी टकरावों को खत्म करने की मांग’

Hindenburg-Adani Case Update: सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने अमेरिका स्थित शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अपनी नवीनतम रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों को ‘निराधार’ और ‘चरित्र हनन’ का प्रयास बताया है। उन्होंने सभी आरोपों का खंडन करते हुए कहा, ‘‘…हम यह बताना चाहेंगे कि हम रिपोर्ट में लगाए गए निराधार आरोपों और आक्षेपों का दृढ़ता से खंडन करते हैं। इनमें कोई सच्चाई नहीं है। हमारा जीवन और वित्तीय स्थिति एक खुली किताब है। माधबी और धवल बुच ने एक बयान में कहा, ‘‘आवश्यक सभी खुलासे पिछले कुछ वर्षों में सेबी को पहले ही प्रस्तुत किए जा चुके हैं।’’

इसके अलावा, उन्होंने कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने सेबी की प्रवर्तन कार्रवाई और उसे जारी किए गए कारण बताओ नोटिस के जवाब में ‘चरित्र हनन का प्रयास’ करने का विकल्प चुना है, साथ ही कहा कि उचित समय पर एक विस्तृत बयान जारी किया जाएगा।

ये है मामला | Hindenburg-Adani Case

अमेरिका स्थित शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी नई जांच रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि सेबी की अध्यक्ष माधबी पुरी बुच की अडानी के ‘धन गबन घोटाले’ में इस्तेमाल की गई अस्पष्ट अपतटीय संस्थाओं में हिस्सेदारी थी।

Paris Olympics 2024 : भारतीय हॉकी टीम के कप्तान ने कहा, मैं अभिभूत हूँ! स्वदेश लौटने पर भव्य स्वागत