खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: कांग्रेस प्रत्याशी सतपाल ब्रह्मचारी ने बरोदा हल्के के जागसी, बुटाना, बिचपड़ी, बुसाना, चिड़ाना, मुँडलाना, मातंड, गंगाना, छतेहरा सहित दो दर्जन गांवों में चुनाव प्रचार करते हुए कांग्रेस पार्टी के लिए वोटों की अपील की। इस अवसर पर ग्रामीणों को सम्भोदित करते हुए सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि 4 साल पहले हुए बरोदा उप चुनाव के समय हरियाणा प्रदेश के मुख्यमंत्री और सरकार के अन्य नुमाइंदों ने बरोदा की जनता से ढेरों लोक लुभावने वायदे किये थे, लेकिन 4 साल बीत जाने के बाद भी बरोदा वासी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है। Kharkhoda News
मुख्यमंत्री मनोहर लाल और अन्य मंत्रियों ने बरोदा में धज्जा राम महाविद्यालय को विश्वविद्यालय में अपग्रेड करने, रिंडाना में बहुउद्देशीय हाल खोलने, राजकीय कॉलेज खोलने , बरोदा को इंडस्ट्रियल हब बनाने, खेतों से जल भराव की निकासी जैसी घोषणाएं की थी, लेकिन वर्तमान में किसी भी कार्य को शुरू नहीं किया गया है, जिससे साबित होता है कि भाजपा झूठ की राजनीति करती है।
सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि बरोदा के लोगों को कांग्रेस के न्याय पत्र की गारंटी पर पूरा भरोसा है और बरोदा विधानसभा से कांग्रेस बड़ी जीत दर्ज करेगी। Kharkhoda News
सतपाल ब्रह्मचारी ने कांग्रेस के न्याय पत्र की गारंटियों को बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर महालक्ष्मी योजना के तहत हर गरीब परिवार की एक महिला को साल में 1 लाख रुपये देंगे। फौज की अग्निपथ योजना खत्म करेंगे और पहले की तरह पक्की भर्ती शुरु करेंगे और भर्ती हो चुके अग्निवीरों को पक्का करायेंगे। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर 6000 रुपये बुढ़ापा पेंशन देंगे। हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देंगे, हर गृहणी को 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, सरकारी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन, गरीब, पिछड़े, दलित परिवारों के लिये 100-100
गज के मुफ्त प्लॉट की योजना दोबारा शुरु होगी, इंदिरा आवास योजना के तहत मकान बनवाने के लिये साढ़े 3 लाख रुपये की अनुदान राशि देंगे। हरियाणा में कच्ची भर्ती नीति को खत्म कर रिजर्वेशन और पेंशन के साथ पक्की भर्ती शुरु होगी। किसानों को एमएसपी की गारंटी देंगे। सफाई कर्मचारियों, ग्रामीण चौकीदारों, मनरेगा मैट को पक्का करने की नीति लेकर आयेंगे। आशा वर्कर, आंगनवाड़ी, पंचायतों के सरपंचों के अधिकार बढ़ायेंगे। Kharkhoda News
इस अवसर पर मौजूद स्थानीय विधायक इंदुराज नरवाल ने कहा कि बरोदा उप चुनाव में सरकार द्वारा की गई घोषणाओं को पूरा करवाने के लिए उन्होंने समय समय पर विधानसभा सत्र में मजबूती से आवाज़ उठाई है । इस विषय को लेकर वो निजी तौर पर मुख्यमंत्री से भी मिले थे, लेकिन बड़े दुर्भाग्य की बात है कि 4 साल बाद वो सभी घोषणाएं जुमला साबित हुई।
कांग्रेस प्रत्याशी ने बताया कि वो वीरवार को गन्नौर शहर में रोड शो और गांवों में जन सभा के माध्यम से वोटों की अपील करेंगे।
इस अवसर पर उनके साथ रोहित मोर, जीता हुड्डा, कपूर नरवाल, रवि इंदौरा, देवेंद्र शर्मा, कमला भावड़, जगदीश भावड़, कुलदीप गंगाना, रविंद्र मोर, सतपाल धानक, जंगशेर नूरन खेड़ा , राजू मोर, साहिल नरवाल, जयपाल बूटना, प्रमेंद्र जोली, अनूप मलिक, सोनू प्रजापति, देवेंद्र छपरा, राहुल शर्मा, जितेंद्र जांगड़ा, सुनहरा जांगड़ा, रामफल कश्यप, सतीश सिवाच, सतबीर आर्य, मुल्क राज मालिक, कृष्ण मलिक, जय सिंह पांचाल, रघुबीर मोर, बिमला प्रधान, सीमा खासा, नीलम बाल्यान, पवन सैनी, करतार प्रजापत, अनुज लटवाल, प्रेम मदीना, कृष्ण आहुलाना, सोमबीर प्रधान, राजबीर प्रधान, संदीप मलिक, बंसी बाल्मिकी आदि मौजूद रहे। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Lok Sabha Election: कैथल की जनता के है इस चुनाव मे अनेक मुद्दे