जनविरोधी नीतियों के खिलाफ सड़कों पर उतरी कांग्रेस

Congress

 मुख्य गेट का ताला तोड़ उपायुक्त कार्यालय में घुसने का किया प्रयास (Congress)

  •  लघु सचिवालय पर जमकर काटा बवाल (Congress)

  •  पुलिस कर्मियों के साथ भी हुई तनातनी

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण (Congress) कांग्रेस कार्यकर्ताटों ने शहर में प्रर्दशन किया और लघु सचिवालय के मुख्य द्वार पर जमकर बवाल काटा। इस दौरान प्रदर्शनकारी मुख्यद्वार का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रर्दशनकारियों व पुलिस के बीच काफी तनातनी भी हुई। बाद में उपायुक्त मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि उनका ज्ञापन सरकार तक पहुंचा दिया जाएगा। बुधवार को कांग्रेस विधायक भारत भूषण बतरा के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ता डॉ. अम्बेडकर चौक स्थित कांग्रेस भवन एकत्रित हुए और रोष सभा का आयोजन किया।

विधायक बतरा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा

  • कि भाजपा सरकार ने 154 वायदे किए थे, लेकिन एक भी वायदा पाँच साल में पूरा नहीं किया।
  • उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने जनादेश का अपमान किया है।
  • सरकार ने जनहित में कोई ऐसा काम नहीं किया केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया।
  • आज सरकार की नीतियों से किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी, छात्र सहित हर वर्ग परेशान है।
  • बतरा ने कहा कि किसान को अपनी फसल के उचित मूल्य नहीं मिल पा रहे हैं,
  • वहीं युवा रोजगार की तलाश के लिए दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है।

आज शहर के लोग बिजली, पानी की समस्या से जुझ रहे हैं

लेकिन सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा तानाशाही रवैया अपना कर जनविरोधी तुगलकी फरमान जारी कर रही है, जिसे किसी कीमत पर सहन नहीं किया जाएगा। भाजपा सरकार ने अमृत योजना भी चलाई जो कहीं भी नजर नहीं आई, केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया गया। उन्होंने अमृत योजना की जांच करवा इस घोटाले का पर्दाफाश करने की  मांग की।  इस अवसर पर कलानौर की विधायक शंकुतला खटक ने कहा कि एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढाओं का नारा दे रही है, वहीं सबसे ज्यादा अत्याचार बेटियों पर हो रहे हैं।

आज हरियाणा अपराध व बेरोजगारी में नंबर वन पर पहुंच गया

उन्होंने कहा कि जब तक सरकार जनता से किए वायदों को पूरा नहीं करती है, तब तक कांग्रेस कार्यकर्ता चैन से नहीं बैठेंगे। प्रर्दशनकारियों में महम के पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी, पूर्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष जयदीप धनखड़, लोकेन्द्र फौगाट उर्फ जोजो, चक्रवर्ती शर्मा, अशोक भाटी, कुलदीप केडी, रमेश खुराना, टिंचू सचदेवा, मीनाक्षी नांदल, देवेन्द्र भारत, लोकीराम प्रजापति, प्रिंस मल्होत्रा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।