सीबीएलयू में प्रदर्शन करते हुए फूंका प्रदेश सरकार का पुतला
भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी के चौ. बंसीलाल यूनिवर्सिटी भिवानी में वार्षिक कैलेंडर से पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. बंसीलाल का नाम हटाए जाने के विरोध में बुधवार को कांग्रेसियों(Congress) ने प्रदर्शन किया। विश्वविद्यालय में जाकर जोरदार नारेबाजी की तथा इस दौरान उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन का वह हरियाणा सरकार का पुतला फूंका। कांग्रेसियों ने फिर से वार्षिक कैलेंडर पर चौधरी बंसीलाल की फोटो लगाए जाने की मांग की।
इस दौरान यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार संजीव कुमार ने दूरभाष पर वीसी से संपर्क किया और बाद में आश्वासन दिया कि जल्दी चौधरी बंसीलाल की फोटो वार्षिक कैलेंडर पर लगाई जाएगी। कांग्रेसी(Congress) कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्रित हुए। उन्होंने चौधरी बंसी लाल यूनिवर्सिटी में पहुंच कर नारेबाजी की व प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्व सीएम की फोटो हटाना गलत है। यूनिवर्सिटी में पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि चौधरी बंसीलाल ने देश व प्रदेश के लिए कार्य किए थे और यूनिवर्सिटी के वार्षिक कैलेंडर से चौधरी बंसीलाल की फोटो हटाना गलत है। कांग्रेसी नेता अमर सिंह हालुवासिया एवं देवराज महता ने कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ये गलत किया है।
उन्होंने भाजपा सरकार पर भी आरोप लगाए और कहा कि इस तरह किसी पूर्व सीएम की फोटो हटाना बहुत गलत है। वहीं वीसी के न होने की वजह से रजिस्ट्रार संजीव कुमार ने ज्ञापन लिया और कहा कि वीसी से फोन पर बात हो चुकी है। जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के कैलेंडर से पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल की फोटो हटाना निदंनीय है। कैलेंडर से बंसीलाल की फोटो हटाकर प्रदेश सरकार ने अपनी औच्छी मानसिकता का परिचय दिया है।
किरण चौधरी, पूर्व मंत्री एवं तोशाम से विधायक
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।