मनमोहन की अध्यक्षता में हुई बैठक

Congress meeting

एक प्रस्ताव केंद्र को सौंपेगी कांग्रेस (Congress Meeting )

  • कोरोना के मसले पर कांग्रेस सलाहकार समिति की बैठक

नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी के उच्च स्तरीय समूह की पहली बैठक में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों की स्थिति में सुधार लाने और गेहूं, सरसों तथा चने की सही तरीके से खरीद करने को लेकर चर्चा हुई और उसके आधार पर एक प्रस्ताव तैयार कर उसे शीघ्र केंद्र सरकार को सौंपा जाएगा। कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने सोमवार को बैठक के बाद यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पार्टी के उच्च स्तरीय परामर्श समूह ने इन मुद्दों पर गहन विचार विमर्श करते हुए सरकार को रचनात्मक सहयोग देने के लिए इन प्रस्तावों को केंद्र सरकार को सौंपने का निर्णय लिया ताकि सरकार इन मुद्दों के समाधान के लिए कांग्रेस के सुझाव के अनुसार कदम उठाए।

उन्होंने कहा कि सरकार को इस तरह के रचनात्मक सहयोग देने के लिए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश की वर्तमान स्थिति पर पार्टी का रुख रखने के लिए दो दिन पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में परामर्श समूह का गठन किया था और सोमवार को इस समूह की पहली बैठक हुई जिसमें सभी 11 सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में निर्णय लिया गया कि समूह हर दो दिन में एक बार बैठक करेगा और देश के समक्ष मौजूद मुद्दों पर विचार करेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।