जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस के बीच सीटों का समझौता

Congress

जम्मू (एजेंसी)। कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस (एनसी) के बीच लोक सभा चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर में सीटों के तालमेल (Congress) का बुधवार को समझौता हो गया जिसके तहत दो सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर एनसी चुनाव लड़ेगी और तीन सीटों पर दोस्ताना मुकाबला होगा। कांग्रेस महासचिव एवं जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद तथा एनसी के नेता फारुक अब्दुल्ला ने यहां संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की।

उन्होंने बताया कि जम्मू और उधमपुर लोक सभा सीटों पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतारेगी जबकि श्रीनगर सीट से एनसी (Congress) अपना प्रत्याशी खड़ा करेगी। बारामूला ,अनंतनाग तथा लद्दाख सीटों पर दोनों दल दोस्ताना मुकाबले में उतरेंगे। अब्दुल्ला ने बताया कि श्रीनगर सीट पर वह खुद चुनाव लड़ेंगे। सीटों के तालमेल की घोषणा से पहले आजाद , अब्दुल्ला तथा कांग्रेस महासचिव एवं जम्मू-कश्मीर की प्रभारी अंबिका सोनी के बीच यहां इस संबंध में बैठक हुयी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।