सीबीएसई के 10वीं के परिणाम में हासिल किए 497/500 अंक
बरनाला (जीवन रामगढ़/जसवीर सिंह)। सीबीएसई के 10वीं के परिणामों में जिले के गांव वजीदके खुर्द के रहने वाले किसान परिवार की बेटी तरनप्रीत कौर ने 497/500 अंक हासिल कर बेशक जिला बरनाला का नाम पूरे भारत में रोशन कर दिया। मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने ट्वीट कर तरनप्रीत कौर को विशेष तौर पर बधाई दी परंतु जिला प्रशासिनक आधिकारियों की तरफ से सबंधित छात्रा के घर में जाकर उसकी हौसला अफजायी तो दूर कार्यालयों में बैठे आधिकारियों की तरफ से लोक संपर्क विभाग द्वारा केवल प्रैस बयान भी जारी नहीं किया, जिस कारण तरनप्रीत कौर के परिवार ने नाराजगी जाहिर की।
जिक्रयोग्य है कि सीबीएसई की तरफ से मंगलवार को 10वीं कक्षा के घोषित किए परिणामों में जिले के गांव वजीदके खुर्द की तरनप्रीत कौर बेटी त्रिलोचन सिंह ने 497 /500 अंक हासिल कर देश भर में से तीसरा रंैक हासिल किया। पूरे पंजाब व पंचकूला रीजन में से उसने टॉप किया, जिस कारण जहां नेशनल व राज स्तर के मीडिया ने उसे उचित जगह देकर नवाजा वहीं रिश्तेदारों, दोस्तों, स्नेहियों के अलावा शिक्षा के क्षेत्र के साथ सम्बन्ध रखते बुद्धिजीवियों सहित हर वर्ग के नेताओं ने उसकी प्राप्ति को प्रेरणादायक बताते मुबारकबाद दी।
परंतु समाचार लिखे जाने तक परिणामों की घोषणा बेशक तीन दिन हो चले हैं किसी भी जिला प्रशासनिक अधिकारी ने तरनप्रीत कौर या उसके माता पिता को घर जा कर मुबारकबाद देना तो दूर फोन पर भी हौसला अफजायी करने की हिम्मत नहीं की। आम तौर पर जिले के साथ सबंधित ऐसी कोई विशेष प्राप्ति समय स्थानीय लोक संपर्क विभाग द्वारा प्रैस नोट जारी किया जाता है, जिसमें जिला आधिकारियों की तरफ से संबंधित व्यक्ति को सम्मानित करने या बधाई देकर हौसला अफजायी करने की खबरें प्रकाशित करवाई जातीं हैं परंतु तरनजीत कौर की प्राप्ति प्रति प्रशासन /लोक संपर्क विभाग या तो लापरवाह है या फिर इस बेटी की प्राप्ति को छोटा कर देख रहा है।
विभिन्न संगठनों के नेताओं ने प्रशासन की तरनप्रीत प्रति बेरुखी की निंदा की। इंकलाबी कला केंद्र पंजाब के नेता नारायण दत्त, किसान यूनियन के नेता बलौर सिंह, चमकौर सिंह नैणेवाल, शिक्षा शास्त्रीय भुपिन्दर ढिल्लों ने कहा कि प्रशासनिक आधिकारियों को एयर कंडीशनर कार्यालयों में से बाहर निकल कर लड़की के घर जाकर हौसला अफजाई करने के अलावा उसे सम्मानित भी करना चाहिए था।
एक फोन तक नहीं आया किसी उच्च अधिकारी का : पिता
इस संबंधी जब तरनप्रीत कौर के पिता त्रिलोचन सिंह के साथ संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि अपनी बेटी की इस प्राप्ति से मिली खुशी का तो कोई ठिकाना नहीं है, परंतु जिले के किसी भी उच्च अधिकारी की तरफ से बधाई देने के लिए उनके घर आना तो दूर किसी अधिकारी ने फोन तक नहीं किया। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा ही होता तो तरनप्रीत कौर के लिए यह भी एक प्राप्ति होती।
मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह ने छात्रा को दी बधाई
राज्य के मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सीबीएसई के 10वीं के परिणामों में जिक्रयोग्य प्राप्ति पर तरनप्रीत कौर को ट्वीट करके विशेष तौर पर बधाई भेजी है व उसके बेहतर प्रदर्शन की प्रशंसा करते कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने उसके अच्छे भविष्य की कामना भी की है।