विधायक-सीएमएचओ बोले, जल्द आमजन को सुपुर्द किया जाएगा जनता क्लिनिक
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। जंक्शन की कैनाल कॉलोनी के राजकीय अस्पताल (Government Hospital) में स्थाई जनता क्लिनिक (Janata Clinic) की स्वीकृति की सौगात दिलाने पर शहरवासियों ने मंगलवार को विधायक गणेश राज बंसल व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा को माला पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व स्मृति चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया। Hanumangarh News
ज्ञात रहे कि कैनाल कॉलोनी में पिछले 50 वर्षों से सीएचसी चल रही है। उसे दूरदर्शन रिले केन्द्र के पास शिफ्ट किया जा रहा है। विधायक गणेश राज बंसल व सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा के प्रयासों से राज्य सरकार ने कैनाल कॉलोनी के राजकीय अस्पताल में स्थाई जनता क्लीनिक की सौगात आमजन को दी है। इससे आमजन में खुशी की लहर है। विधायक व सीएमएचओ ने शहरवासियों को आश्वस्त किया कि कुछ ही दिनों में यह जनता क्लीनिक तैयार होकर आमजन को सुपुर्द कर दिया जाएगा।
पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ ने कहा कि विधायक गणेश राज बंसल के प्रयासों से नव स्थापित जनता क्लिनिक को 70 लाख रुपए का बजट मिला है। इससे भव्य रूप से जनता क्लिनिक तैयार होगा और आमजन को चिकित्सा संबंधी हर सुविधा मुहैया होगी। इस मौके पर पार्षद सुनील अमलानी, विक्की बराड, हरदीप सिंह, समीर प्रभाकर, विनोद कुमार, कन्हैयालाल, अशोक कुमार, कालूराम, मनोज महला, राकेश गुप्ता आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News
स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़ के दोषी को चार साल का कारावास