बेंगाजी (एजेंसी)
लीबिया में सशस्त्र बलों के गुटों के बीच संघर्ष काफी बढ़ गया है। फील्ड मार्शल खलीफा हफ्तार के नेतृत्व वाली लीबियन नेशनल आर्मी (एलएनए) ने शनिवार को त्रिपोली के दक्षिण-पश्चिम में अल-स्वानी क्षेत्र में प्रवेश किया और अन्य सशस्त्र बलों के एक समूह को पकड़ लिया एलएनए ने एक वक्तव्य जारी कर यह जानकारी दी। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2011 में कर्नल मुअम्मर गद्दाफी को सत्ता से हटाकर उनकी हत्या करने के बाद अस्थिरता से जूझ रहे लीबिया में एक नया संकट पैदा हो गया है।
एलएनए के वक्तव्य के मुताबिक, “ बहादुर सशस्त्र सेनाएं अल-स्वानी क्षेत्र में घुसीं और बेंगाजी से भागे हुए आतंकवादियों के एक समूह को पकड़ लिया।” फील्ड मार्शल खलीफा हफ्तार ने अपनी सेना एलएनए को राजधानी त्रिपोली की ओर मार्च करने का आदेश देते हुए कहा है कि आतंकवाद का सफाया होने तक उनका अभियान जारी रहेगा। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने एलएनए और अन्य सशस्त्रबलों से हिंसा समाप्त करने आैर बातचीत के जरिये समस्या का समाधान करने की अपील की है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।