प्रताप स्कूल के प्रिंसिपल को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

खरखौदा। (सच कहूं/हेमंत कुमार) प्रिंसिपल धर्म प्रकाश आर्य की शोक सभा आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों व्यक्तियों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। गत 22 जनवरी को हृदयाघात होने के कारण निधन हो गया था। श्रद्धांजलि सभा का आयोजन प्रताप स्कूल के प्रांगण में किया गया ।इस अवसर पर मास्टर मनोज ने जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिस समय टेलीविजन पर महाभारत और रामायण सीरियल आते थे, उस समय गांव वासियों की रूचि को देखते हुए ताकि महाभारत और रामायण को बिना किसी बाधा के देख पाए इसके लिए उन्होंने जनरेटर और बैटरी के माध्यम से गांव में व्यवस्था की। नेक नियत उच्च विचार सात्विक आहार उनके जीवन का मूल मंत्र रहा है।

यह भी पढ़ें:– केयू ने 27 प्रतियोगिताओं में से 18 जीती, बना उपविजेता

उन्होंने कहा कि एक दिन उनकी मुलाकात गुरुकुल मटिण्डू शिक्षाविद् स्वर्गीय किशोरी लाल गुप्ता से हुई ,चारों भाइयों ने स्वर्गीय गुप्ता के सुझाव पर मार्गदर्शन से 15 अगस्त 1999 को प्रताप सिंह मेमोरियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नीवं रखी, उनकी सोच थी कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए ऐसे स्कूल का निर्माण किया जाए जिसमें अच्छी शिक्षा अर्जित करके देश को अच्छे नागरिक व चरित्रवान बलवान बनाकर अपने हरियाणा प्रांत ही नहीं अपितु देश का नाम रोशन करने का काम कर सके ।इसके अलावा भी उन्होंने अपने जीवन में अनेक धार्मिक सामाजिक कार्य किए अनेक संस्थाओं से जुड़ने का काम किया ।अध्यापक वर्ग से लेकर विद्यार्थियों व समस्त कर्मचारियों में वे विद्यमान रहते थे। इस मौके पर विधायक जयवीर वाल्मीकि, प्रोफेसर वीरेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु, पवन, जोगेंद्र दहिया, कुलदीप पहलवान, सुरेंद्र दहिया अनेक स्कूलों के प्रिंसिपल सैकड़ों व्यक्तियों ने अपने शोक संदेश भेजें आदि मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।