लाठीचार्ज की निंदा, चुनाव बहाली की मांग

Hanumangarh News

एसएफआई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को सौंपा ज्ञापन | Hanumangarh News

हनुमानगढ़ ( सच कहूँ न्यूज)। प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग छात्र संगठनों की ओर से लगातार की जा रही है। इस मांग को लेकर गुरुवार को जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय के गेट पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं पर स्थानीय पुलिस की ओर से किए गए लाठीचार्ज की स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने निंदा की है। शुक्रवार को हनुमानगढ़ के एसएफआई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदी लाल मीणा को ज्ञापन सौंपकर छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग दोहराई। Hanumangarh News

एसएफआई के यश चिलाना ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की मांग को लेकर गुरुवार को राजस्थान विश्वविद्यालय के गेट पर एसएफआई-एनएसयूआई सहित अन्य छात्र संगठनों की ओर से शांतिपूर्ण तरीके से विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा था। तभी जयपुर पुलिस प्रशासन ने कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज करते हुए उनके साथ हाथापाई व दुव्र्यवहार किया। चिलाना ने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं पर लाठीचार्ज करना निंदनीय है। एसएफआई इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती है व मांग करती है कि लाठीचार्ज के दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाए।

चिलाना ने आरोप लगाया कि गत वर्ष सरकार ने छात्रसंघ चुनाव नहीं करवाने का निर्णय लिया था। ऐसा कर छात्रों की राजनीति को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है। वर्तमान सरकार भी पूर्व सरकार के नक्शे कदम पर चलकर दमनकारी नीति अपनाकर छात्रों की आवाज को दबाना चाहती है। लेकिन यह बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि छात्रसंघ चुनाव करवाने की घोषणा जल्द नहीं की गई तो छात्र संगठन एसएफआई के कार्यकर्ता आंदोलन को तेज करेंगे। Hanumangarh News

Protest against Power Cut : विद्युत कटौती के खिलाफ ‘अनोखा’ प्रदर्शन!