
छह हजार रुपये मिल रहा मासिक वेतन, बढ़ाने की मांग की |
कुरुक्षेत्र (सच कहूँ न्यूज)। Computer Operator News: पंचायत विभाग के कंप्यूटर ऑपरेटरों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने सेक्टर-3 में घेराव किया, जहां उनको पुलिस ने बैरिकेडिंग करके रोक दिया। इस पर आॅपरेटरों ने खाली बर्तन बजाकर अपनी मांगों के समर्थन में सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। आॅपरेटर्स का कहना था कि वे पूरी ईमानदारी से काम करते हैं। पंचायत विभाग में फ्री में लोगों का काम निपटाते हैं, फिर भी सरकार उन्हें मात्र 6 हजार रुपए महीना देती है। इतनी कम सैलरी में परिवार का गुजारा कैसे करें। कम सेलरी को लेकर कई लोग मानसिक तनाव में हैं।
2 एग्जाम क्रैक कर आए हैं, फिर भी सेलरी इतनी कम | Kurukshetra News
उन्होने कहा कि वे 2-2 एग्जाम क्रैक करके आए हैं। नेगेटिव मार्किंग वाले कंप्यूटर साइंस लेवल के पेपर भी पास किए हैं, फिर भी उनकी काबिलियत का सम्मान नहीं हो रहा। सरकार ने 1 हजार रुपए लेकर भर्ती के फॉर्म भरे थे, लेकिन अब उनको 200 रुपए प्रतिदिन देकर निपटा रही है। उनकी सैलरी मजदूर से भी कम है। मांग है कि उन्हें ग्रुप-सी टेक्निकल पोस्ट का दर्जा और सैलरी बढ़ाकर सम्मानजनक वेतन दिया जाए।
उन्होंने कहा कि वे सुबह साढ़े 4 बजे से बिना खाना खाए प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने पार्क में रोक दिया। प्रशासन से पानी की मांग की गई थी, लेकिन खराब पानी वाली टंकी उपलब्ध कराई गई। उनको माइक पर बोलने की अनुमति तक नहीं दी गई। भरी गर्मी के बीच सड़क पर बैठे हैं। जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाएंगी वे डटे रहेंगे।
यह भी पढ़ें:– Sirsa: सीएम ने सरसा में 61.33 करोड़ के विकास कार्यों का किया लोकार्पण