जालंधर। पंजाब के जालंधर जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के निदान के लिए (Covid-19 Vaccine) वैक्सीन वितरण की व्यापक योजना तैयार की है जिसके तहत यह वैक्सीन सबसे पहले अग्रिम पंक्ति में स्वास्थ्य कर्मियों और कार्यकतार्ओं को दी जाएगी। जिला उपायुक्त (विकास) विशेष सारंगल ने मंगलवार को बताया कि सरकार के निदेर्शानुसार वैक्सीन की पहली खुराक डॉक्टरों, नर्सों और लैब स्टाफ, वार्ड अटेंडेंट और आंगनवाड़ी कार्यकतार्ओं को दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिले की स्वास्थ्य संस्थाएं और आंगनवाड़ी केन्द्रों के 3906 हैल्थ केयर वर्कर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जालंधर शहर के अधिकार क्षेत्रों में 156 प्राईवेट स्वास्थ्य अस्पताल हैं और इन अस्पतालों में बड़ी संख्या में कर्मचारी हैं। उन्होंने सभी अस्पतालों को प्रबधकों को दो दिसंबर की शाम तक उनके संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों की सूची प्रशासन को देने के लिए कहा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।