कैराना (सच कहूँ न्यूज)। नपा अध्यक्ष की कार्यशैली से नाराज चल रहे कस्बे के निर्वाचित सभासदों ने पालिका के सभागार कक्ष में आयोजित सामान्य बैठक में पहुंचकर अपने गिले-शिकवे दूर किये। इस दौरान नगर में होने वाले विकास कार्यों पर भी गहन मंथन किया गया। Kairana News
विगत बुधवार को कैराना नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक ज्यादातर सभासदों की नाराजगी के चलते कैंसिल कर दी गई थी। कस्बे के करीब 21 सभासदों ने नपा चेयरमैन शमशाद अहमद पर तानाशाही एवं भेदभाव का आरोप लगाकर बोर्ड बैठक का बहिष्कार कर दिया था। यही नही, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम को सौंपकर नपा अध्यक्ष पर कई आरोप लगाए थे। हालांकि बुधवार से ही सभासदों की नाराजगी को दूर करने के प्रयास शुरू कर दिए गए थे, जिसका असर आज देखने को मिला। Kairana News
शुक्रवार को नगरपालिका कार्यालय परिसर में मौजूद सभागार कक्ष में एक सामान्य बैठक (Meeting) आयोजित की गई, जिसमें नगर के ज्यादातर सभासद हुए। बैठक में गिले-शिकवे दूर होने के साथ ही नगर के चहुमुंखी विकास के मुद्दों पर गहन मंथन किया गया। इस दौरान नपा अध्यक्ष शमशाद अहमद, ईओ इंद्रपाल सिंह, एडवोकेट शगुन मित्तल समेत पालिका स्टाफ एवं सभासद उपस्थित रहे। वही, ईओ इंद्रपाल सिंह ने बताया कि पालिका कार्यालय पर सामान्य बैठक का आयोजन किया गया था, जिसमें अधिकतर सभासद उपस्थित रहे है। शीघ्र ही बोर्ड बैठक आयोजित की जाएगी।
यह भी पढ़ें:– दिल्ली की स्पेशल सेल ने खंगाला इरशाद सुनार का मकान