प्राथमिकता के साथ किया जाए शिकायतों का निस्तारण:सीडीओ

कैराना। मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 19 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मात्र दो का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। वहीं, सीडीओ ने शिकायतों के निष्पक्ष तरीके से धरातलीय निस्तारण के निर्देश दिए है। Kairana News

शनिवार को लोकसभा चुनाव के पश्चात तहसील मुख्यालय पर स्थित सभागार कक्ष में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता सीडीओ शामली विनय कुमार तिवारी ने की। इस दौरान भूमि विवाद, जलभराव, विरोधियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कराए जाने आदि से सम्बंधित 19 शिकायती प्रार्थना-पत्र अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत किये गए, जिनमें से मात्र दो का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। शेष शिकायतों को शीघ्र निस्तारण हेतु सम्बंधित विभागों को प्रेषित कर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस सरीखे कार्यक्रम में पहुंचने वाली शिकायतों को गम्भीरता एवं निष्पक्षता के साथ निस्तारित किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। इस दौरान एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव, सीओ अमरदीप मौर्य आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे। Kairana News

वन विभाग के नुमाइंदों को पछाड़ रही आदमखोर की ‘चाल’