किसान ने पांच लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की
छछरौली (सच कहूँ/राजेन्द्र कुमार)। Chhachhrauli News: हाफिजपुर निवासी किसान राजीव ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनका जमीन की तकसीम का केस न्यायालय सहायक कलेक्टर द्वितीय श्रेणी छछरौली में अंजु वगैरा बनाम सुमन वगैरा केस विचाराधीन है। इस केस में अंजु पत्नी मनीष कुमार निवासी कोहलीवाला व बरौली माजरा के नंबरदार हरपाल व चौकीदार यासीन ने आरोपियों के साथ मिलीभगत कर प्राथीगण के फर्जी हस्ताक्षर करने व उन फर्जी हस्ताक्षरों को चौकीदार व नंबरदार द्वारा तस्दीक करने का कानूनी अपराध किया है। Yamunanagar News
इसके साथ दफ्तर कानूनगो ने न्यायालय के आदेशों की अवहेलना करते हुए अपने स्थान पर प्राइवेट व्यकि्त प्रवीण व गौरव कुमार पुत्र रामजतन बरौली माजरा को भेजकर नक्शा बय जमीन के कागजात तैयार करने व उनके साथ ही रिटायर्ड कानूनगो मोहमद अली ने बिना मौके पर आए कागजात तैयार किए हैं। जो एक सोचे समझे षड्यंत्र के तहत सभी आरोपियों ने मिलीभक्त करके यह कार्य किया है। पीड़ित किसान ने फर्जीवाड़े में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। Yamunanagar News
इस बारे में थाना छछरौली पर प्रभारी बलजीत का कहना है कि हाफिजपुर निवासी किसान राजीव की तरफ से एक शिकायत मिली है। जिसमें तक्सीम केस में फर्जी हस्ताक्षर करने की शिकायत है। इनका मामला कोर्ट में विचाराधीन है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। Yamunanagar News
यह भी पढ़ें:– Theft in Temple: अज्ञात चोरों ने प्राचीन मंदिर को बनाया निशाना, 40 किग्रा चांदी के गहने चोरी