हादसों का सबब बन रहे अवैध पार्किंग में खड़े ट्रक

Kairana News
हादसों का सबब बन रहे अवैध पार्किंग में खड़े ट्रक

तहसील मुख्यालय पर पहुंचे मोहल्ला खैलकलां ईदगाह रोड के दर्जनों बाशिंदे

  • अवैध पार्किंग के खिलाफ एसडीएम को सौंपा शिकायती-पत्र | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। कस्बे के मोहल्ला खैलकलां ईदगाह रोड निवासी दर्जनों लोगों ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर ट्रकों की अवैध पार्किंग (Illegal Parking) की शिकायत करते हुए एसडीएम को शिकायती-पत्र सौंपा है। उन्होंने ट्रकों की अवैध पार्किंग के चलते मोहल्ले में कई बार दुर्घटना होने के आरोप लगाए है। मंगलवार को कस्बे के मोहल्ला खैलकलां ईदगाह रोड निवासी दर्जनों महिला एवं पुरुष तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। Kairana News

जहां पर उन्होंने एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव को एक शिकायती-पत्र सौंपा। बताया कि मोहल्ले में स्थित ईदगाह के निकट कुछ ट्रकों के द्वारा अवैध पार्किंग की जा रही है। जो आये दिन दुर्घटनाओं का कारण बन रहे है। ईदगाह के निकट करीब आधा दर्जन ट्रक रोजाना खड़े रहते है, जिनके कारण रास्ता संकरा हो गया है। मोहल्ले के कई बच्चे ट्रकों की अवैध पार्किंग के चलते वाहनों की चपेट में आकर घायल हो चुके है। अवैध पार्किंग का विरोध करने पर ट्रक चालक उनके साथ में गाली-गलौच करते है तथा देख लेने की धमकी देते है। मोहल्ले का मुख्य मार्ग होने के चलते कृषकों के भैंसा-बुग्गी, ट्रैक्टर-ट्राली, पशु तथा अन्य वाहन यहां से गुजरते है। Kairana News

मोहल्ले के सैंकड़ों बच्चे भी इसी रास्ते से होकर स्कूलों में जाते है। ट्रकों की अवैध पार्किंग के चलते बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है। मोहल्ले के लोगो ने एसडीएम से अवैध पार्किंग के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। शिकायती-पत्र पर वार्ड सभासद नौशाद अंसारी, आसिफ, गुलशन, आदिल, गुलजार, मुस्तकीम, रानी, फिरोजा, वसीम, जाहिदा, सरताज, जफर, नदीम, मुस्तकीम, अमजद आदि के हस्ताक्षर है। वहीं, एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव का कहना है कि कोतवाली प्रभारी को मामले की जांच करके उचित कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– मेरठ में पटाखा फैक्‍ट्री में विस्‍फोट, 4 की मौत दो घायल