नेशनल हेराल्ड में छपी खबर के खिलाफ भाजपा की चुनाव आयोग में शिकायत

National Herald Newspaper

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई ने आज नेशनल हेराल्ड अखबार(National Herald Newspaper) में छपी एक खबर के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराते हुए अखबार के खिलाफ कार्रवाई और इसका पंजीयन निरस्त करने की मांग की है।नेशनल हेराल्ड ने कल अपने आॅनलाइन पोर्टल पर एक खबर प्रकाशित की है।

इस खबर में कथित तौर पर भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राकेश सिंह और विदिशा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी मुकेश टंडन के बीच के संवाद वाली एक आॅडियो क्लिप का जिक्र किया गया था।
इसी संबंध में भाजपा की निर्वाचन आयोग समिति ने आज आयोग से शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि अखबार ने एक फर्जी आॅडियो क्लिप के आधार पर झूठी खबर प्रकाशित की है।

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि ये खबर चुनाव के समय पार्टी की छवि खराब करने और मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए प्रकाशित की गई है।
पार्टी ने आयोग से मांग की है कि अखबार के संपादक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए इसका पंजीयन निरस्त किया जाए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।