कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: नगरपालिका परिषद कैराना के सफाई लिपिक ने कस्बे के मोहल्ला आल्दरम्यान वार्ड संख्या-01 निवासी एक व्यक्ति पर सफाई कर्मचारी का कार्यक्षेत्र न बदलने पर गाली-गलौच किये जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित ने पुलिस को शिकायती-पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। Kairana News
कैराना नगरपालिका परिषद में सफाई लिपिक के पद पर तैनात रविन्द्र कुमार ने कोतवाली पुलिस को एक शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि गुरुवार को उसके पास कस्बे के मोहल्ला आल्दरम्यान वार्ड संख्या-01 निवासी एक व्यक्ति का फोन आता है, जो एक सफाई कर्मचारी का कार्यक्षेत्र बदलने की बात कहता है। जब उसने बताया कि कार्यक्षेत्र सम्बंधित अधिकारी द्वारा बदला जाता है तो वह उसे मां-बहन की गालियां देने लगा। आरोप है कि उक्त व्यक्ति उसके साथ में पूर्व में भी कई बार गाली-गलौच कर चुका है। पीड़ित लिपिक ने आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख रुपए ठगी मामले में आरोपी काबू