मीरापुर। (सच कहूं/कोमल प्रजापति) भगवन्त इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में भारत रत्न (Bharat Ratna) विश्वेशवरैया जन्म दिवस ‘‘इंजीनियर्स दिवस’’ पर टेक्निकल पेपर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने भारत रत्न विश्वेशवरैया के जीवन प्रकाश डाला। बीआईटी में भारत रत्न विश्वेशवरैया के जन्म दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। Miranpur News
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ लोकेश बंसल जी, उप निदेशक डॉ० अजय गुप्ता जी, सह निदेशक डॉ राघब मेहरा, सह निदेशक डॉ पुष्पनील वर्मा, एजीएम फाइनेंस अकाउंट, नर्सिंग विभाग की प्रचार्या डॉ विजया डी, कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष डॉ० अजय सिंह, मैकनिकल विभागाध्यक्ष इंजीनियर निकुल चौधरी, डॉ० शीतल राजपूत कंप्यूटर साइंस के विभाग व डॉ० संदीप दरबारी ने माँ सरस्वती के सम्मुख दीप जलाकर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। सभी विभाग के छात्र छात्रों ने अपने अपने विषयो पर टेक्निकल प्रेजेंटेशन दी। Miranpur News
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सलोनी बी टेक कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष दूसरा स्थान संध्या बी टेक कंप्यूटर साइंस द्वितीय वर्ष व तीसरा स्थान अमित राठौर बी० फार्म० चतुर्थ वर्ष ने प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल वनाने में मैनेजमेंट के असिस्टेंट प्रोफेस्सर विवेक तोमर, मिस्टर दिव्यपाल, मिस्टर रामबहादुर व विवेक सैनी का योगदान रहा।
यह भी पढ़ें:– खेत गए युवक की धारदार हथियार से हत्या